ETV Bharat / city

transfer policy: तबादला नीति बनकर तैयार...अप्रूव होना बाकी, तब तक विभागीय गाइडलाइन के अनुसार होंगे ट्रांसफर

प्रदेश में शिक्षा विभाग की तबादला नीति बनकर तैयार हो चुकी है. नीती का सिर्फ अप्रूवल आना बाकी है. ऐसे में तबतक विभागीय गाइडलाइन्स के अनुसार ही ट्रांसफर किए ( Transfer Policy of Rajasthan Education Department)जाएंगे.

Rajasthan Education Department
तबादला नीति बनकर तैयार
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश के शिक्षा महकमे में होने वाले तबादलों को लेकर हर बार सवाल उठते हैं. इन्हीं सवालों में एक सवाल तबादला नीति से भी जुड़ा हुआ होता है. सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की, तबादलों को लेकर लगातार मिलने वाली शिकायतों के बाद भी तबादला नीति को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. हालांकि शुक्रवार को तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार करके उसे सीएस तक पहुंचाया गया है. जिस पर अब तक अप्रूवल नहीं मिला (Transfer Policy of Education Department) है. ऐसे में शिक्षा विभाग में तय गाइडलाइन के अनुरूप ही तबादले किए जाएंगे.

तबादलों के नाम पर भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. हर बार तबादला नीति पर चर्चा भी होती है, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता है. इस बीच तबादलों का त्यौहार एक बार फिर शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग में इसकी चका चौंध भी देखने को मिलने लगी है. वहीं शिक्षा मंत्री के आवास पर विभागीय शिक्षक और(Transfer Policy of Education Department) कर्मचारियों की भीड़ उमड़ी है. हालांकि इस बार भी तबादले बिना नीति के होंगे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षकों की स्थानांतरण नीति सीएस को भिजवा रखी है. यदि वो अप्रूव हो जाएंगी, तो नीति में तय प्रावधान के अनुसार ट्रांसफर होंगे. ऐसे में तब तक तबादलों को लेकर विभाग में बनी गाइडलाइन्स के आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर जिला स्तर पर, वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण डिवीजन स्तर पर और व्याख्याता/हेड मास्टर/ प्रिंसिपल का ट्रांसफर स्टेट लेवल पर किया जाएगा.

तबादला नीति बनकर तैयार अप्रूव होना बाकी

पढ़ें. स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता - CM गहलोत

अन्य जिलों में लगे हुए थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर के सवाल पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए स्थानांतरण नीति बनाई गई है. जब तक कैबिनेट इसे अप्रूव नहीं कर देता, तब तक इसके बारे में बताने के लिए वह पद और गोपनीयता की शपथ से बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए नीति बनाकर भेजी हुई है, वह जैसे ही पारित होगी वैसे ही उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. हालांकि कल्ला ने ये तो स्पष्ट कर दिया है कि, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का रास्ता जल्द खुलेगा. वहीं स्थानांतरण (Transfer Policy of Education Department) नीति लागू होने के बाद डार्क जोन में लगे हुए शिक्षकों के भी तबादले किए जा सकेंगे.

जयपुर. प्रदेश के शिक्षा महकमे में होने वाले तबादलों को लेकर हर बार सवाल उठते हैं. इन्हीं सवालों में एक सवाल तबादला नीति से भी जुड़ा हुआ होता है. सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की, तबादलों को लेकर लगातार मिलने वाली शिकायतों के बाद भी तबादला नीति को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. हालांकि शुक्रवार को तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार करके उसे सीएस तक पहुंचाया गया है. जिस पर अब तक अप्रूवल नहीं मिला (Transfer Policy of Education Department) है. ऐसे में शिक्षा विभाग में तय गाइडलाइन के अनुरूप ही तबादले किए जाएंगे.

तबादलों के नाम पर भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. हर बार तबादला नीति पर चर्चा भी होती है, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता है. इस बीच तबादलों का त्यौहार एक बार फिर शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग में इसकी चका चौंध भी देखने को मिलने लगी है. वहीं शिक्षा मंत्री के आवास पर विभागीय शिक्षक और(Transfer Policy of Education Department) कर्मचारियों की भीड़ उमड़ी है. हालांकि इस बार भी तबादले बिना नीति के होंगे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षकों की स्थानांतरण नीति सीएस को भिजवा रखी है. यदि वो अप्रूव हो जाएंगी, तो नीति में तय प्रावधान के अनुसार ट्रांसफर होंगे. ऐसे में तब तक तबादलों को लेकर विभाग में बनी गाइडलाइन्स के आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर जिला स्तर पर, वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण डिवीजन स्तर पर और व्याख्याता/हेड मास्टर/ प्रिंसिपल का ट्रांसफर स्टेट लेवल पर किया जाएगा.

तबादला नीति बनकर तैयार अप्रूव होना बाकी

पढ़ें. स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता - CM गहलोत

अन्य जिलों में लगे हुए थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर के सवाल पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए स्थानांतरण नीति बनाई गई है. जब तक कैबिनेट इसे अप्रूव नहीं कर देता, तब तक इसके बारे में बताने के लिए वह पद और गोपनीयता की शपथ से बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए नीति बनाकर भेजी हुई है, वह जैसे ही पारित होगी वैसे ही उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. हालांकि कल्ला ने ये तो स्पष्ट कर दिया है कि, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का रास्ता जल्द खुलेगा. वहीं स्थानांतरण (Transfer Policy of Education Department) नीति लागू होने के बाद डार्क जोन में लगे हुए शिक्षकों के भी तबादले किए जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.