जयपुर. राज्य सरकार ने बीते दिनों जिलों में सीएमएचओ (चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर) पद की योग्यता और मापदंडों में बदलाव किया है. जिसके तहत बुधवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने 46 डॉक्टर्स का तबादला कर दिया गया. इनमें से जयपुर सहित कुल 21 जिलों के सीएमएचओ को नियमों के तहत बदल दिया (Transfer of 21 CMHOs) गया.
पूरे प्रदेश से 46 डॉक्टर इधर-उधर किए गए हैं. नियमों की वजह से कई साल से एक ही जगह लगे सीएमएचओ के तबादले किए गए. जहां जयपुर प्रथम सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा की जगह डॉ. विजय सिंह फौजदार को लगाया गया. वहीं जोधपुर के डॉ. बलवंत मंडा की जगह डॉ. जितेंद्र पुरोहित, झुंझुनूं के छोटेलाल गुर्जर की जगह डॉ. राजकुमार डांगी, पाली के डॉ. रामपाल मिर्धा की जगह डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़ और नागौर सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया की जगह डॉ. महेश वर्मा को पद पर लगाया गया है.
बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी को सीएमएचओ पद के लिए पूल बनाने का जिम्मा सौंपा था. पिछले दिनों हुई मीटिंग में कमेटी ने सिर्फ 89 डॉक्टरों को ही पात्र माना. पूल में 21 जिलों के सीएमएचओ के नाम नहीं हैं. ऐसे में इन्हें पद से हटाया गया. नए नियमों के तहत बीसीएमओ, डिप्टी या एडिशनल पद पर 2 साल का कार्यानुभव, गृह जिले में नियुक्ति नहीं देने, संबंधित के खिलाफ विभागीय जांच ना चल रही हो, 12 साल की नियमित सेवा और 7600 ग्रेड-पे के नियमों के तहत सीएमएचओ बदले गए.
सेवानिवृत्ति के बाद पदोन्नति- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट डॉक्टरों के बीच के चर्चा का विषय बन गई है. कारण यह है कि इस लिस्ट में चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर डॉक्टर ओमप्रकाश कुलहरी को लगाया गया, जबकि डॉक्टर कुलहरी 4 दिन पहले ही रिटायर हो गए थे. डॉक्टर कुलहरी चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर कार्यरत थे, लेकिन 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्त हो गए थे. उन्होंने स्वेच्छा से पहले सीकर पोस्टिंग मांगी थी, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हुआ और 16 जुलाई को इनका तबादला सीकर कर दिया गया. लेकिन तकनीकी परेशानियों को देखते हुए ट्रांसफर नहीं दिया और 31 जुलाई को चित्तौड़गढ़ से ही रिटायर हो गए.