जयपुर. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. सतीश पूनिया ने 20 दिसंबर 2019 को पीयूष गोयल एक पत्र लिखा था. जिसके बाद बाड़मेर से हावड़ा तक सप्ताह में 2 दिन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे बाड़मेर, जैसलमेर जिले सहित प्रदेश भर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने हावड़ा से आनंद विहार तक चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को बाड़मेर तक बढ़ाने की घोषणा की है.
पढ़ें: सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- BJP में नहीं होगा RLP का विलय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 30 दिसंबर 2019 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था, जिसमें आग्रह किया गया था कि राजस्थान के बाड़मेर जिले से हावड़ा (कलकत्ता) वाया बालोतरा, जोधपुर, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ़, सादुलपुर, दिल्ली, धनबाद,आसनसोल के रास्ते सप्ताह में 3 दिन प्रस्तावित रेल गाड़ी को चालू करने के लिए जनप्रतिनिधियों की तरफ से लंबे समय से मांग की जा रही है. पूनिया ने गोयल को पत्र लिखकर बाड़मेर से हावड़ा तक ट्रेन चलाने का आग्रह किया था.
पत्र में यह भी लिखा था कि राजस्थान के लोगों का व्यापार और अन्य कामों के चलते पूर्वोत्तर राज्यों में आना-जाना बना रहता है. इस दृष्टि से यह रेलगाड़ी जनहित में काफी महत्वपूर्ण रहेगी. पूनिया के इसी आग्रह को स्वीकार करते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है.