जयपुर. राजधानी के खो-नागोरियान इलाके में गुरुवार को ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. यादगार ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हादसे का शिकार हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके साथ ही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. खोनागोरियां थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है और इसके साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
ये था मामला...
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिंधु ने बताया कि गुरुवार को आगरा रोड पर ड्यूटी के दौरान तेज गति में आ रहे ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम की दर्दनाक मौत हुई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को भगा कर ले गया और कुछ ही दूरी पर हाईवे किनारे ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर परिचालक को गिरफ्तार किया और इसके साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
पढ़ेंः जयपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम के पार्थिव देह का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव शाहजहांपुर में अंतिम संस्कार किया गया. इसके साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकार और पुलिस कोष से आर्थिक सहायता भी पहुंचाई जा रही है. आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.