जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण का कार्य भी कर रहे हैं. जयपुर के सेठी कॉलोनी तिराहे के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी विश्राम सिंह ने एक मनचले को पकड़कर आदर्श नगर थाना पुलिस के हवाले किया है. युवक एक स्कूटी सवार लड़की को तंग कर रहा था. वहीं इस दौरान युवती ने भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है.
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कांस्टेबल विश्राम सिंह सेठी कॉलोनी मोड़ पर ट्रैफिक संचालन कर रहे थे. इस दौरान गुरुद्वारा मोड़ से आ रही स्कूटी सवार लड़की का एक लड़के को पीछा करते हुए देखा. साथ ही युवक सुनसान जगह देखकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास भी कर रहा था. युवती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर हिम्मत दिखाई और शोर मचा कर अपनी मदद के लिए पुकारा.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर मनचले ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी विश्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर मनचले को दबोच लिया. साथ ही उन्होंने युवक को पकड़कर आदर्श नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने पुलिसकर्मी को सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी दी है. साथ ही रिवार्ड देने की भी घोषणा की है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कई सराहनीय कार्य किए हैं. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सजगता के चलते कई चोर और नकबजन भी पुलिस की पकड़ में आये है. पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सजगता के चलते राजधानी जयपुर में कई बड़ी वारदातें होने से भी टली है.