जयपुर. शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. जिसके तहत पुलिस की टीमों ने शाम 7 बजे से देर रात तक 66 कार- जीप, 180 दुपहिया वाहन, 3 ऑटो रिक्शा, 1 ट्रक, 1 ई-रिक्शा और 1 अन्य वाहन चालक के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए, जो 3 माह के लिए निलंबित किए जाएंगे.
पढ़ेंः जयपुर में एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन
जयपुर ट्रैफिक पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले और इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है. बता दें, कि डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीमें सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कोर्ट में भारी जुर्माना वहन करना पड़ेगा और इसके साथ ही जेल भी हो सकती है. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किए जाएंगे.