ETV Bharat / city

Traffic diversion: रीट परीक्षा के चलते 23 और 24 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, पुलिस नहीं काटेगी चालान, ये है पूरा चार्ट - REET 2022

जयपुर शहर में 23 और 24 जुलाई के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों के लिए रूट डायवर्जन किया (Traffic diversion due to REET 2022) है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को देखते हुए अतिरिक्त यातायात दबाव रहेगा और ट्रैफिक सुचारू रूप से मैनेज करने के लिए पुलिस चालान नहीं काटेगी, बल्कि पूरा ध्यान सुगम यातायात व्यवस्था पर रहेगा.

Traffic diversion due to REET 2022 in Jaipur, check route chart
रीट परीक्षा के चलते 23 और 24 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, पुलिस नहीं काटेगी चालान, ये है पूरा चार्ट
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 350713 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने के चलते शहर के सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का अतिरिक्त दबाव रहेगा. जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए (Traffic Route chart for 23 and 24th July) हैं. इसके साथ ही विभिन्न डायवर्जन प्लान भी बनाए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर समानांतर मार्गों पर यातायात को डाइवर्ट कर निकाला जाएगा. ताकि अभ्यर्थियों और शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. साथ ही ट्रैफिक पुलिस अगले दो दिन किसी प्रकार का चालान नहीं काटेगी और सिर्फ यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का काम करेंगे.

इस तरह से रहेगी यातायात व्यवस्था:

1. रीट परीक्षा के मद्देनजर 23 और 24 जुलाई को रोडवेज व निजी बसों का संचालन इस प्रकार रहेगा :

  • जयपुर से आगरा व दिल्ली रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टेण्ड (रोटरी सर्किल टनल) से संचालित होगी. इस रूट की रोडवेज बसों की पार्किंग रोडवेज डीपो झालाना, रोटरी सर्किल पेट्रोल पम्प के पीछे एवं निजी बसों की पार्किंग आवश्यकतानुसार प्राईवेट बस स्टेण्ड बजरी मंडी तथा आगरा रोड पर होगी.
  • जयपुर से टोक रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें तारों की कूंट एयरपोर्ट के पास टोंक रोड से संचालित होगी. इस रूट को रोडवेज बसों को पार्किंग बी-2 बाईपास स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र ग्राउण्ड एवं निजी बसों की पार्किंग स्टेट हैंगर के पास खाली ग्राउण्ड पर हो सकेगी.
  • जयपुर से अजमेर रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें बदरवास नारायण विहार चौराहा गोपालपुरा बाईपास से संचालित होगी एवं इनकी पार्किंग नारायण विहार रोड, गोपालपुरा बाईपास पर हो सकेगी.
  • जयपुर से सीकर रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें विद्याधर नगर स्टेडियम से संचालित होंगी एवं इन बसों की पार्किंग विद्याधर नगर स्टेडियम के अन्दर होगी.

पढ़ें: REET 2022 : परीक्षा के दौरान चुनाव की तर्ज पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर भारी पुलिस बल रहेगी तैनात

2. इस तरह से रहेगा भारी वाहनों का डायवर्जन :

  • 22 जुलाई की रात 11 बजे से 24 जुलाई की रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों एवं स्लोमूविंग वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
  • चन्दवाजी तिराहा दिल्ली रोड से ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल, रिंग रोड, आगरा रोड के मध्य भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. ये वाहन 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे अजमेर रोड, रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • गोपालपुरा बाईपास, बी-2 बाईपास, खो नागोरियान रोड एवं बी-2 बाईपास चौराहा से रिंग रोड, टोंक रोड तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • आगरा रोड से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को बगराना मोड़ से रिंग रोड पर डायवर्ट किया जायेगा.
  • टोंक रोड से आने वाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड का उपयोग कर आगरा रोड एवं अजमेर रोड की तरफ से जा सकेंगे. चोखी ढाणी पुलिया के आगे भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • अजमेर रोड से दिल्ली रोड की तरफ आने वाले भारी मालवाहक वाहन 200 फिट से एक्सप्रेस हाई-वे से चंदवाजी होकर दिल्ली रोड पर जा सकेंगे.
  • अजमेर रोड से आगरा, टोंक रोड की तरफ आने वाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • सीकर रोड से जयपुर आने वाले भारी मालवाहक वाहन टोड़ी मोड़, दौलतपुरा, 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.

पढ़ें: REET 2022: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कार्मिकों के लिए भी गाइडलाइन, पहली बार एग्जाम हॉल में दोनों वीक्षक होंगे सरकारी कर्मचारी

3. जयपुर शहर में अभ्यर्थियों की सहायता के लोए 4 सेटेलाईट बस स्टेण्ड स्थापित किये गये हैं. प्रतीक सेटेलाईट बस स्टेण्ड पर यातायात पुलिस सहायता बूथ स्थापित किये गये हैं. जहां अभ्यर्थियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी एवं आवश्यकतानुसार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सहायता से मार्गदर्शन किया जायेगा.

जयपुर. प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 350713 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने के चलते शहर के सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का अतिरिक्त दबाव रहेगा. जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए (Traffic Route chart for 23 and 24th July) हैं. इसके साथ ही विभिन्न डायवर्जन प्लान भी बनाए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर समानांतर मार्गों पर यातायात को डाइवर्ट कर निकाला जाएगा. ताकि अभ्यर्थियों और शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. साथ ही ट्रैफिक पुलिस अगले दो दिन किसी प्रकार का चालान नहीं काटेगी और सिर्फ यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का काम करेंगे.

इस तरह से रहेगी यातायात व्यवस्था:

1. रीट परीक्षा के मद्देनजर 23 और 24 जुलाई को रोडवेज व निजी बसों का संचालन इस प्रकार रहेगा :

  • जयपुर से आगरा व दिल्ली रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टेण्ड (रोटरी सर्किल टनल) से संचालित होगी. इस रूट की रोडवेज बसों की पार्किंग रोडवेज डीपो झालाना, रोटरी सर्किल पेट्रोल पम्प के पीछे एवं निजी बसों की पार्किंग आवश्यकतानुसार प्राईवेट बस स्टेण्ड बजरी मंडी तथा आगरा रोड पर होगी.
  • जयपुर से टोक रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें तारों की कूंट एयरपोर्ट के पास टोंक रोड से संचालित होगी. इस रूट को रोडवेज बसों को पार्किंग बी-2 बाईपास स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र ग्राउण्ड एवं निजी बसों की पार्किंग स्टेट हैंगर के पास खाली ग्राउण्ड पर हो सकेगी.
  • जयपुर से अजमेर रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें बदरवास नारायण विहार चौराहा गोपालपुरा बाईपास से संचालित होगी एवं इनकी पार्किंग नारायण विहार रोड, गोपालपुरा बाईपास पर हो सकेगी.
  • जयपुर से सीकर रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें विद्याधर नगर स्टेडियम से संचालित होंगी एवं इन बसों की पार्किंग विद्याधर नगर स्टेडियम के अन्दर होगी.

पढ़ें: REET 2022 : परीक्षा के दौरान चुनाव की तर्ज पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर भारी पुलिस बल रहेगी तैनात

2. इस तरह से रहेगा भारी वाहनों का डायवर्जन :

  • 22 जुलाई की रात 11 बजे से 24 जुलाई की रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों एवं स्लोमूविंग वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
  • चन्दवाजी तिराहा दिल्ली रोड से ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल, रिंग रोड, आगरा रोड के मध्य भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. ये वाहन 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे अजमेर रोड, रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • गोपालपुरा बाईपास, बी-2 बाईपास, खो नागोरियान रोड एवं बी-2 बाईपास चौराहा से रिंग रोड, टोंक रोड तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • आगरा रोड से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को बगराना मोड़ से रिंग रोड पर डायवर्ट किया जायेगा.
  • टोंक रोड से आने वाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड का उपयोग कर आगरा रोड एवं अजमेर रोड की तरफ से जा सकेंगे. चोखी ढाणी पुलिया के आगे भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • अजमेर रोड से दिल्ली रोड की तरफ आने वाले भारी मालवाहक वाहन 200 फिट से एक्सप्रेस हाई-वे से चंदवाजी होकर दिल्ली रोड पर जा सकेंगे.
  • अजमेर रोड से आगरा, टोंक रोड की तरफ आने वाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.
  • सीकर रोड से जयपुर आने वाले भारी मालवाहक वाहन टोड़ी मोड़, दौलतपुरा, 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे.

पढ़ें: REET 2022: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कार्मिकों के लिए भी गाइडलाइन, पहली बार एग्जाम हॉल में दोनों वीक्षक होंगे सरकारी कर्मचारी

3. जयपुर शहर में अभ्यर्थियों की सहायता के लोए 4 सेटेलाईट बस स्टेण्ड स्थापित किये गये हैं. प्रतीक सेटेलाईट बस स्टेण्ड पर यातायात पुलिस सहायता बूथ स्थापित किये गये हैं. जहां अभ्यर्थियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी एवं आवश्यकतानुसार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सहायता से मार्गदर्शन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.