जयपुर. राजधानी में लगातार जेडीए सर्किल पर हुई दो बड़ी दुर्घटनाओं के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर दिया है. यातायात पुलिस दिनभर तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस दौरान कई रसूखदारों के फोन भी पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश के पास बजते रहे. लेकिन फिर भी राहुल प्रकाश एक्शन के मूड में नजर आए.
आईपीएस ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश लगातार बढ़ रहे हादसों को लेकर काफी सख्त है. जिसके चलते ट्रैफिक डीसीपी ताबड़तोड़ एक के बाद एक कार्रवाई कर रहे है. कार्रवाई के बीच कई रसूखदार, मंत्री और अफसरों के फोन भी आए. लेकिन फिर भी ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने किसी की नहीं सुनी. ऐसे में ऐसे आईपीएस की जयपुर शहरवासियों ने भी जमकर तारीफ की. तो वहीं राजनीतिक गलियारों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक इसकी चर्चा हो रही है.
यातायात पुलिस को राहुल प्रकाश ने नए सिरे से नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है. जिससे साफ होता है कि ना किसी की अब सिफारिश चलेगी और न ही ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बख्शा जाएगा. ऐसे में कार्रवाई के दौरान कई रसूखदार भी गाड़ियां यातायात पुलिस ने जब्त की. जिसको लेकर ट्रैफिक डीसीपी का लगातार फोन भी खनकता रहा.
यातायात पुलिस का ये अभियान हमेशा जारी रहेगा. जिसको लेकर खुद ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश सप्ताह में एक दिन खुद औचक निरीक्षण भी करेंगे. हालांकि रात में तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस को दिक्कत भी आती है. ऐसे में अत्याधुनिक इंटरसेप्टर के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है.