जयपुर . साल 2020 के पहले दिन जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सैलानियों का हुजूम उमड़ा. नववर्ष के अवसर पर काफी संख्या में पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क विजिट करने पहुंचे. इसके साथ ही नाहरगढ़ लॉयन सफारी में भी काफी संख्या में सैलानियों ने विजिट किया.
वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6034 सैलानियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क विजिट किया. वहीं लॉयन सफारी में 312 पर्यटक पहुंचे. यानी साल 2020 की शुरुआत नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए काफी अच्छी रही. नववर्ष के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दिनभर पर्यटक ओं की लाइनें लगी रही. टिकट विंडो पर भी पर्यटक कई घंटों लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. देसी और विदेशी सैलानी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की अठखेलियां का लुत्फ उठाते नजर आए. पर्यटक अपने परिवार सहित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे.
यह भी पढ़ें- नवजातों को 'निगलता' कोटा का जेके लोन अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत ; आंकड़ा पहुंचा 100
सैलानी वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर काफी रोमांचित हुए. सर्दियों के चलते वन्यजीव बाहर धूप में बैठे नजर आए. पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद किया. पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. पर्यटक सीजन के चलते काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी जयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर के पर्यटक स्थलों पर नजर आ रहे हैं. आमेर महल में नववर्ष के अवसर पर 10525 पर्यटक विजिट करने पहुंचे. जिससे करीब 15 लाख 20 हजार 590 रुपये की आय हुई. इसके साथ ही नारगढ़ फोर्ट जयगढ़ फोर्ट सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली.
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एसीएफ जगदीश गुप्ता ने वन कर्मचारियों को व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए. पार्क में आने वाले सभी सैलानियों को सुव्यवस्थित तरीके से विजिट करवाई गई. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि पार्क में नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रही. पहले दिन ही काफी संख्या में सैलानी पार्क विजिट करने पहुंचे. नए साल के पहले दिन बच्चों ने पार्क में काफी आनंद लिया. वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर बच्चों को काफी अच्छा लगा. पार्क में आकर बच्चों को वन्य जीव के बारे में भी जानकारियां प्राप्त होती है. वन्यजीवों की पहचान और उनके खान-पान के बारे में भी जानकारी लेने का अवसर मिलता है.