ETV Bharat / city

पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट - पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा

पर्यटन विभाग ने पर्यटक गाइड भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया (Tourist guide recruitment exam result ) है. परीक्षार्थी पर्यटन विभाग और नोडल एजेंसी होटल प्रबंधन संस्थान जयपुर की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:07 AM IST

जयपुर. पर्यटन विभाग ने सोमवार को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (Tourist guide recruitment exam result ) है. परीक्षार्थी पर्यटन विभाग और नोडल एजेंसी होटल प्रबंधन संस्थान जयपुर की वेबसाइट पर दिए गए लिंक www.rajguidetraining2022.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को दो पारियों में किया गया था. परीक्षा राज्यभर के 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती में कुल 8548 अभ्यर्थी सम्मलित हुए. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अतिशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरांत उन्हें परिचय पत्र दिए जायेंगे. जिससे की वर्तमान पर्यटन सीजन में इन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2020-21 में 5000 स्थानीय स्तरीय और 1000 राज्य स्तरीय पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण की घोषणा की थी. राज्य सरकार की ओर से पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुगम बनाने और इस प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से नियम और प्रावधानों का सरलीकरण किया गया है.

पढ़े: पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में 6 अक्टूबर को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, यह प्रदर्शन अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के बैनर तले खासा कोठी पर्यटन भवन के बाहर किया गया था. विरोध प्रदर्शन करने के बाद पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर पर्यटन भवन में अधिकारियों को ज्ञापन दिया था.

अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के अध्यक्ष राजकुमार खींची के मुताबिक बहुत से लोग पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा देकर परिणाम का इंतजार कर रहे थे. आज रिजल्ट जारी होने से सभी परीक्षार्थियों में खुशी है. ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों में रोजगार की उम्मीद बढ़ गई है. काफी संख्या में लोग पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम जारी होने से पर्यटक सीजन में पर्यटकों को गाइडो की सुविधा मिल पाएगी.

जयपुर. पर्यटन विभाग ने सोमवार को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (Tourist guide recruitment exam result ) है. परीक्षार्थी पर्यटन विभाग और नोडल एजेंसी होटल प्रबंधन संस्थान जयपुर की वेबसाइट पर दिए गए लिंक www.rajguidetraining2022.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को दो पारियों में किया गया था. परीक्षा राज्यभर के 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती में कुल 8548 अभ्यर्थी सम्मलित हुए. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अतिशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरांत उन्हें परिचय पत्र दिए जायेंगे. जिससे की वर्तमान पर्यटन सीजन में इन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2020-21 में 5000 स्थानीय स्तरीय और 1000 राज्य स्तरीय पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण की घोषणा की थी. राज्य सरकार की ओर से पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुगम बनाने और इस प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से नियम और प्रावधानों का सरलीकरण किया गया है.

पढ़े: पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में 6 अक्टूबर को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, यह प्रदर्शन अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के बैनर तले खासा कोठी पर्यटन भवन के बाहर किया गया था. विरोध प्रदर्शन करने के बाद पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर पर्यटन भवन में अधिकारियों को ज्ञापन दिया था.

अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के अध्यक्ष राजकुमार खींची के मुताबिक बहुत से लोग पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा देकर परिणाम का इंतजार कर रहे थे. आज रिजल्ट जारी होने से सभी परीक्षार्थियों में खुशी है. ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों में रोजगार की उम्मीद बढ़ गई है. काफी संख्या में लोग पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम जारी होने से पर्यटक सीजन में पर्यटकों को गाइडो की सुविधा मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.