ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव स्थगित नहीं होते है तो, मैं चुनाव में नहीं होऊंगा शामिल: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह - पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह

राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग को स्थगित करने के लिए पत्र भेजें.

Rajya Sabha election, Minister Vishvendra Singh
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:59 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भले ही प्रदेश में 31 मार्च तक शट डाउन कर दिया गया हो, लेकिन 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर अब तक चुनाव आयोग ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसी बीच पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग रखी है.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग

26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग को स्थगित करने का पत्र भेजें. पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में राजस्थान के 200 विधायक वोट करेंगे और किसी को पता नहीं है कौन संक्रमित है, इसलिए चुनाव को स्थगित करना चाहिए.

पढ़ें: कोरोना से जंग जितने के लिए सीएम अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की अपील

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने हाई कमान को बोला है कि अगर चुनाव स्थगित नहीं होते है तो वो चुनाव से परहेज रखेंगे, साथ ही अन्य विधायकों को भी सलाह देता हुए अपना ध्यान रखने की बात कही. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के अनुसार 26 मार्च को यदि चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सारे विधायक एक साथ विधानसभा में जुटेंगे और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी जुटना होगा, जो इस समय ठीक नहीं है.

पढ़ें: CORONA को लेकर कैबिनेट सचिव की वीसी, कहा- अन्य राज्यों को भी राजस्थान की तरह लॉकडाउन करना चाहिए

आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिक कपूर जो कि कोरोना पॉजिटिव थी, वो एक पार्टी में शामिल हुई थी. जिस पार्टी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे सहित कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी. हालांकि इसकी जानकारी के बाद पूर्व सीएम राजे और उनके बेटे दुष्यंत की रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं, लेकिन लखनऊ से लेकर संसद तक एक हड़कंप मच गया था, क्योंकि पार्टी के बाद सांसद दुष्यंत संसद में सांसदों और राष्ट्रपति से भी मिले थे. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है.

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भले ही प्रदेश में 31 मार्च तक शट डाउन कर दिया गया हो, लेकिन 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर अब तक चुनाव आयोग ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसी बीच पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग रखी है.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग

26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग को स्थगित करने का पत्र भेजें. पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में राजस्थान के 200 विधायक वोट करेंगे और किसी को पता नहीं है कौन संक्रमित है, इसलिए चुनाव को स्थगित करना चाहिए.

पढ़ें: कोरोना से जंग जितने के लिए सीएम अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की अपील

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने हाई कमान को बोला है कि अगर चुनाव स्थगित नहीं होते है तो वो चुनाव से परहेज रखेंगे, साथ ही अन्य विधायकों को भी सलाह देता हुए अपना ध्यान रखने की बात कही. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के अनुसार 26 मार्च को यदि चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सारे विधायक एक साथ विधानसभा में जुटेंगे और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी जुटना होगा, जो इस समय ठीक नहीं है.

पढ़ें: CORONA को लेकर कैबिनेट सचिव की वीसी, कहा- अन्य राज्यों को भी राजस्थान की तरह लॉकडाउन करना चाहिए

आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिक कपूर जो कि कोरोना पॉजिटिव थी, वो एक पार्टी में शामिल हुई थी. जिस पार्टी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे सहित कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी. हालांकि इसकी जानकारी के बाद पूर्व सीएम राजे और उनके बेटे दुष्यंत की रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं, लेकिन लखनऊ से लेकर संसद तक एक हड़कंप मच गया था, क्योंकि पार्टी के बाद सांसद दुष्यंत संसद में सांसदों और राष्ट्रपति से भी मिले थे. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.