ETV Bharat / city

पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक, नए पर्यटन सत्र से पहले पर्यटन ढांचे को मजबूत करने की तैयारी

जयपुर में गुरुवार को पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने पर्यटन की आर्थिक गतिविधियों के संचालन और ऑनलाइन मार्केटिंग पर फोकस करने के दिशा निर्देश दिए.

new tourism session, राजस्थान न्यूज, पर्यटन विभाग राजस्थान
पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली नए पर्यटन सत्र से पहले अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:49 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पर्यटन विभाग राजस्थान (Tourism Department Rajasthan) और पर्यटन विकास निगम राजस्थान (tourism development corporation rajasthan) के अधिकारियों की बैठक ली. जयपुर के पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में पर्यटन की आर्थिक गतिविधियों के संचालन और ऑनलाइन मार्केटिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए.

पर्यटन विभाग राजस्थान (Tourism Department Rajasthan) अब अनलॉक (Unlock) के साथ ही सितंबर में शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र (new tourism season) से पहले पर्यटन ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है. जल्द ही मेले, उत्सव और कुछ इवेंट्स आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश के पर्यटन उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग, डोमेस्टिक टूरिज्म (domestic tourism) को बढ़ावा देने की कार्य योजना, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं पर तेजी से काम शुरू करने और नए सर्किट के निर्माण के साथ पर्यटन नीति के प्रावधानों के मुताबिक पर्यटन को मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में पर्यटन निदेशक निशांत जैन, पर्यटन निगम के एमडी निकया गुहाएन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली नए पर्यटन सत्र से पहले अधिकारियों की बैठक

यह भी पढ़ें- शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जो बजट घोषणा की थी, उसकी क्रियान्विति को लेकर बैठक आयोजित की गई है. बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. राजस्थान में पहली बार बजट में पर्यटन को महत्व दिया गया है. पर्यटन के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को राजस्थान की तरफ आकर्षित करने के लिए प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई है.

आरटीडीसी (RTDC) की बंद पड़े होटलों को वापस शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई है. जल्द ही वर्चुअल बैठक भी की जाएगी. 500 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति को लेकर भी चर्चा की गई है. इस बात पर भी चर्चा की गई है कि आरटीडीसी (RTDC) की बंद पड़ी इकाइयों को वापस कैसे चालू किया जा सके.

new tourism session, राजस्थान न्यूज, पर्यटन विभाग राजस्थान
मंत्री डोटासरा की अधिकारियों के साथ बैठक

गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि विदेशी पर्यटक तो ना के बराबर हो गए हैं. अब कोविड के केस कम हुए हैं. पर्यटक जब आता है तो रोजगार का अवसर भी देता है. इसके साथ ही पर्यटक हमारे देश की शान को देश विदेश में पहुंचाने का काम करता है. काफी लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और रोजगार प्राप्त करते हैं. सभी लोगों को रोजगार मिले और ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान (Rajasthan Tourism) की ओर आकर्षित हो ये तैयारी की जा रही है कि किस तरह से उत्सव और कार्यक्रम आयोजित करके पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करके लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हमारी कला, संस्कृति और विरासत को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं, इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्यटन निगम की इकाइयों को लीज पर देने की योजना पर भी अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस योजना के मुताबिक पर्यटन निगम के कर्मचारियों को अन्य विभागों में रिवर्ट डेपुटेशन पर भेजना और पैलेस ऑन व्हील्स सहित पर्यटन विभाग के तमाम इकाइयों को लीज आउट किया जाना है. हालांकि पर्यटन विकास निगम कर्मचारी यूनियन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. बैठक में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यूनियन के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया.

new tourism session, राजस्थान न्यूज, पर्यटन विभाग राजस्थान
नए पर्यटन सत्र को लेकर की जा रही तैयारी

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर मोदी के मंत्री बड़ा बयान, कहा- किसान की 1 इंच भी जमीन चली गई तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा

आरटीडीसी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ का कहना है कि बजट के दौरान एक तरफ तो पर्यटन निगम की इकाइयों के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए सरकार बजट का प्रावधान करती है. दूसरी तरफ बिना कर्मचारियों को विश्वास में लिए रिवर्ट डेपुटेशन और इकाइयों को लीज पर देने की योजना बना रही है. तेज सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री तक कह चुके हैं कि बिना यूनियन को विश्वास में लिए इकाइयों के निजीकरण या लीज पर देने का कार्य नहीं किया जाए, दूसरी तरफ अधिकारी इकाइयों को निस्तारित करने के प्रयास में हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पर्यटन विभाग राजस्थान (Tourism Department Rajasthan) और पर्यटन विकास निगम राजस्थान (tourism development corporation rajasthan) के अधिकारियों की बैठक ली. जयपुर के पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में पर्यटन की आर्थिक गतिविधियों के संचालन और ऑनलाइन मार्केटिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए.

पर्यटन विभाग राजस्थान (Tourism Department Rajasthan) अब अनलॉक (Unlock) के साथ ही सितंबर में शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र (new tourism season) से पहले पर्यटन ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है. जल्द ही मेले, उत्सव और कुछ इवेंट्स आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश के पर्यटन उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग, डोमेस्टिक टूरिज्म (domestic tourism) को बढ़ावा देने की कार्य योजना, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं पर तेजी से काम शुरू करने और नए सर्किट के निर्माण के साथ पर्यटन नीति के प्रावधानों के मुताबिक पर्यटन को मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में पर्यटन निदेशक निशांत जैन, पर्यटन निगम के एमडी निकया गुहाएन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली नए पर्यटन सत्र से पहले अधिकारियों की बैठक

यह भी पढ़ें- शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जो बजट घोषणा की थी, उसकी क्रियान्विति को लेकर बैठक आयोजित की गई है. बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. राजस्थान में पहली बार बजट में पर्यटन को महत्व दिया गया है. पर्यटन के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को राजस्थान की तरफ आकर्षित करने के लिए प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई है.

आरटीडीसी (RTDC) की बंद पड़े होटलों को वापस शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई है. जल्द ही वर्चुअल बैठक भी की जाएगी. 500 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति को लेकर भी चर्चा की गई है. इस बात पर भी चर्चा की गई है कि आरटीडीसी (RTDC) की बंद पड़ी इकाइयों को वापस कैसे चालू किया जा सके.

new tourism session, राजस्थान न्यूज, पर्यटन विभाग राजस्थान
मंत्री डोटासरा की अधिकारियों के साथ बैठक

गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि विदेशी पर्यटक तो ना के बराबर हो गए हैं. अब कोविड के केस कम हुए हैं. पर्यटक जब आता है तो रोजगार का अवसर भी देता है. इसके साथ ही पर्यटक हमारे देश की शान को देश विदेश में पहुंचाने का काम करता है. काफी लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और रोजगार प्राप्त करते हैं. सभी लोगों को रोजगार मिले और ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान (Rajasthan Tourism) की ओर आकर्षित हो ये तैयारी की जा रही है कि किस तरह से उत्सव और कार्यक्रम आयोजित करके पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करके लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हमारी कला, संस्कृति और विरासत को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं, इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्यटन निगम की इकाइयों को लीज पर देने की योजना पर भी अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस योजना के मुताबिक पर्यटन निगम के कर्मचारियों को अन्य विभागों में रिवर्ट डेपुटेशन पर भेजना और पैलेस ऑन व्हील्स सहित पर्यटन विभाग के तमाम इकाइयों को लीज आउट किया जाना है. हालांकि पर्यटन विकास निगम कर्मचारी यूनियन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. बैठक में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यूनियन के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया.

new tourism session, राजस्थान न्यूज, पर्यटन विभाग राजस्थान
नए पर्यटन सत्र को लेकर की जा रही तैयारी

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर मोदी के मंत्री बड़ा बयान, कहा- किसान की 1 इंच भी जमीन चली गई तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा

आरटीडीसी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ का कहना है कि बजट के दौरान एक तरफ तो पर्यटन निगम की इकाइयों के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए सरकार बजट का प्रावधान करती है. दूसरी तरफ बिना कर्मचारियों को विश्वास में लिए रिवर्ट डेपुटेशन और इकाइयों को लीज पर देने की योजना बना रही है. तेज सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री तक कह चुके हैं कि बिना यूनियन को विश्वास में लिए इकाइयों के निजीकरण या लीज पर देने का कार्य नहीं किया जाए, दूसरी तरफ अधिकारी इकाइयों को निस्तारित करने के प्रयास में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.