जयपुर. कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व में पर्यटन व्यवसाय को बुरी तरह प्रभावित किया है. अपने सांस्कृतिक विरासत एवं रंग-बिरंगी छटा के लिए विख्यात राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा है. ऐसे में राजस्थान को दोबारा से पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने एवं राजस्थान में अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों का पदार्पण हो, इसके लिए पर्यटन विकास निगम ने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं.
पर्यटन निगम प्रबंधन ने एक आदेश जारी कर निजी होटलों से प्रतिस्पर्धा में अपने होटल के टैरिफ में 30 फीसदी कम कर दी है. यह तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी गई है, ताकि आने वाले शीतकालीन अवकाश क्रिसमस और न्यू ईयर पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके. पर्यटन निगम की 28 होटल में लॉजिंग बोर्डिंग की सुविधा है. साथ ही 13 यूनिट्स में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन वीक में अलग-अलग टैरिफ दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अनेक निजी एवं प्रतिष्ठित होटल समूह ने अपने होटलों की दरों में अत्यधिक कमी कर दी थी. ऐसे में पर्यटन निगम प्रबंधन ने अपने यहां ठहरने वाले पर्यटकों को कम कीमत में सर्वश्रेष्ठ सुविधा और सेवा देने के उद्देश्य से अपने टैरिफ में कमी कर दी है. होटलों की दरों में कमी का लाभ उन पर्यटकों को भी प्राप्त होगा, जिन्होंने आगामी दिनों के लिए अग्रिम आरक्षण करवा लिए हैं.
यह भी पढ़ें- चिकित्सा मंत्री के बचाव में CM के बयान पर भड़के देवनानी, कहा- रघु शर्मा पर हो कार्रवाई या बदले डिपार्टमेंट
निगम की इकाइयों में ठहरने वाले सभी केंद्र राज्य सरकार के कर्मचारियों सार्वजनिक उपक्रमों के कार्मिकों को होटल में आवास पर 30 प्रतिशत तक छूट दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकार की भावना को अनुरूप निगम अपनी होटलों में वरिष्ठ नागरिकों को एवं समूह महिला पर्यटकों एवं दिव्यांगों को प्रदान की जा रही है. पर्यटन विकास निगम के उक्त कदम से पर्यटक पर्यटन निगम की होटलों की ओर आकर्षित होंगे. इसके लिए प्रचार प्रसार के लिए भी योजना बनाया जा रहा है.