राजस्थान में आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत रविवार को बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों को लेकर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. यह भी कहा कि कोई नाराज नहीं है. जब सरकार संकट में भी तब साथ नहीं छोड़ा तो अब भाजपा को इनसे उम्मीद नहीं लगानी चाहिए.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह देव को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भी राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है.
सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे और शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे. खाने की होटल रिसोर्ट कौन सा होगा उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
राज्यसभा चुनाव के पूर्व राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी रविवार को विधायकों की खरीद फरोख्त की सुगबुगाहट को लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीजी एसीबी बीएल सोनी से मुलाकात कर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाते हुए एक परिवाद दर्ज कराया.
जयपुर में 9 साल की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उसने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. पकड़ा गया लड़का भी नाबालिग है.
AAP targets Modi government: जब से मोदी सरकार आई है, आंतकी गतिगिधियां बढ़ी हैं: कीर्ति पाठक
नागौर में आम आदमी पार्टी की अजमेर संभाग समन्वयक कीर्ति पाठक ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और कानून व्यवस्था को खत्म करने का काम किया है.
Youth Death in Pokran: युवक की संदिग्ध हालात में मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोकरण में क्रेसर पर काम कर रहे युवक की संदिध दशा में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने समुदाय विशेष के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धर्मांतरण का विरोध: चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने निकले लोग, पुलिस ने रास्ते में रोका
जोधपुर में धर्मांतरण के आरोपों के बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर स्थित एक चर्च के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने का एलान किया गया. हिन्दू संगठन के कई कार्यकर्ता चर्चा की ओर रवाना हुए लेकिन पुलिस ने लोगों को रास्ते में ही रोक लिया. इस पर लोगों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया.
Accident in Baran: नगर पालिका की कचरा गाड़ी ने मासूम को रौंदा
बारां जिले की छबड़ा नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन ने रविवार को एक मासूम बालिका को रौंद दिया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर लोगों को शांत कराया.
आमेर में 9 साल की बच्ची की हत्या पर वसुंधरा राजे ने अफसोस जताया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनके साथ ही भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी इस घटना को शर्मसार करने वाला करार दिया है.