जयपुर. विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश में बदहाल सड़कों पर वसूले जा रहे टोल का मामला गूंजा. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने यह मामला उठाया और बदहाल नेशनल हाईवे पर टोल वसूली का विरोध किया. इस पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इसका समर्थन किया. लेकिन गेंद एनएचएआई के पाले में डाल दी.
कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने नेशनल हाईवे 27 की बदहाली का मामला उठाया. भरत सिंह ने कोटा-बारां जिले की 104 किलोमीटर सड़क को बदहाल बताते हुए कहा कि इस हाईवे पर टोल वसूली बंद होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आए बयान का भी हवाला दिया.
जवाब में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री सचिन पायलट ने भी बदहाल हाइवे पर टोल वसूली को गलत बताया और कहा कि हम भी चाहते हैं कि जहां रोड बदहाल हो वहां पर टोल वसूली नहीं होनी चाहिए और इस संबंध में विभाग ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पिछले दिनों पत्र भी लिख दिया है. लेकिन इस पर अब तक जवाब नहीं आया है. पायलट ने कहा कि यह मामला NHAI के क्षेत्राधिकार का है. इसमें प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर सकती.
इस दौरान पूरक सवाल कर भरत सिंह ने कोटा में चंबल नदी पर बनाए जा रहे पुल को लेकर भी सवाल किया. लेकिन पायलट ने विभागीय स्तर पर इसकी जानकारी जुटाकर जवाब देने की बात कही.