लाइसेंस प्रक्रिया में सुधार के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बदलाव किए हैं. अब लाइसेंस बनवाने के लिए लाइनों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आरटीओ में लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में खड़े रहने का सिस्टम खत्म कर जल्दी टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि आरटीओ में जहां लाइसेंस बनते हैं वहां पर बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी. कोशिश की जाएगी कि जल्द ही लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में खड़े रहने का सिस्टम भी खत्म किया जाएगा. अब लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा. पासपोर्ट कार्यालय की तरह अब टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा.
लाइसेंस बनवाने वाले को पहले ही टोकन नंबर दे दिया जाएगा और उस टोकन में टाइम निर्धारित कर दिया जाएगा जिससे उसको इंतजार नहीं करना पड़े. साथ ही आरटीओ में दलाली सिस्टम को भी खत्म किया जाएगा. ताकि लाइसेंस बनवाने जाने वाले बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को भी एहसास हो कि वह अपने घर में ही लाइसेंस बनवाने आए हैं. अब लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा जिससे किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाना मुश्किल नहीं होगा.