- स्पीकर सीपी जोशी की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई
स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को स्पीकर जोशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद 27 जुलाई को अगली सुनवाई तय की थी.
- सुबह 11 बजे होगी होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस की सभा, सीएम सहित आला नेता रहेंगे मौजूद
लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत सोमवार सुबह 11 बजे से होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस की सभा होगी. जिसमें सीएम गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे और पर्यवेक्षक अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला विधायकों को संबोधित करेंगे.
- विधायकों के विलय का मामला, स्पीकर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकती है BSP
बीसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के स्पीकर के फैसले के खिलाफ आज पार्टी हाईकोर्ट जा सकती है. देर रात बीसपी ने व्हिप जारी कर कहा था कि अगर फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है तो सभी विधायक गहलोत सरकार के खिलाफ वोट करें नहीं तो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- आज लॉकडाउन-3 पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे पीएम मोदी
सोमवार को पीएम मोदी लॉकडाउन -3 को लेकर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे. भारत में कोरोना प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर आ गया है. बीते 24 घंटों में देशभर में 49,000 के करीब मामले सामने आए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 32,063 पहुंच गई है.
- देशभर में कांग्रेस करेगी राजभवनों के बाहर प्रदर्शन, राजस्थान में नहीं
आज देशभर में कांग्रेस पार्टी राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. Speak Up for Democracy अभियान के तहत कांग्रेस के नेता देशभर में बीजेपी के खिलाफ हमला करेंगे. लेकिन राजस्थान में राजभवन के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन नहीं करेगी.
- पीएम मोदी ICMR की तीन लैब्स का करेंगे उद्घाटन
सोमवार को पीएम मोदी ICMR की तीन लैब्स का करेंगे उद्घाटन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा, कोलकत्ता और मुंबई में तीन लैब्स का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद.
- राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए हरिद्वार से लाया जाएगा गंगाजल
सोमवार को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाया जाएगा. 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन है. हरिद्वार से गंगाजल विश्व हिंदू परिषद करेगी रवाना.
- NIT स्थाई कैंपस मामले में नैनीताल HC सुना सकता है फैसला
उत्तराखंड में पौड़ी के सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रखा था. एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने एक जनहित याचिका दायर की थी.
- मध्यप्रदेश में 12th बोर्ड के नतीजे आज होंगे घोषित
सोमवार को मध्यप्रदेश बोर्ड 12th का रिजल्ट घोषित करेगा. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है और छात्रों को कम नंबर आने पर भी ढांढस बांधे रहने को कहा है.