ETV Bharat / city

युवा आक्रोश रैलीः बारिश से बचने के लिए लोगों को बांटी ' मोदी है तो मंदी है' की टी शर्ट - जयपुर की खबर

जयपुर में मंगलवार को राहुल गांधी की आक्रोश रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान मौसम बदलने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऐसे में तेज हवाएं चलने से मंच का टेंट पर लगा कपड़ा फट गया और लोग अपने आप को बारिश से बचाने का जतन करते दिखे.

people distributed 'Modi Hai to Recession' T-shirt, आक्रोश रैली में मौसम बदलने से मची अफरा तफरी
आक्रोश रैली में मौसम बदलने से मची अफरा तफरी
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:28 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के दौरान मौसम बदलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौसम बदलने से कलाकारों के लिए बने मंच का टेंट पर लगा कपड़ा भी फट गया और लोग अपने आप को बारिश से बचाने के लिए जतन करते दिखे.

आक्रोश रैली में मौसम बदलने से मची अफरा तफरी

अल्बर्ट हॉल के बाहर राहुल गांधी के आने से पहले मौसम एकाएक पलट गया आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. तेज हवा चलने से राहुल गांधी के लिए बनाए गए मंच के पास बने कलाकारों के मंच के ऊपर लगा कपड़ा भी फट गया.

कुछ देर तक एक वालंटियर ने टेंट को पकड़कर भी रखा, लेकिन तेज हवाओं के चलते वह टेंट के ऊपर का कपड़ा पूरी तरह फैट गया. इसके बाद टेंट के कपड़े को अलग कर दिया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति जारी रखी.

पढ़ेंः शिकायतकर्ता को ही ब्लैकलिस्ट करने पर हाई कोर्ट ने आरयू से मांगा जवाब

बारिश आने के अंदेशे से सभा में आए लोग अपने आप को बचाने की जुगत करते भी दिखे. सभा में 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट लोगों को बांटी गई थी, लेकिन जब मौसम पलटा तो सभा के वालंटियरों ने बची हुई टी-शर्ट लोगों में बांट दी. जिससे बारिश आने पर उससे बचाव किया जा सके. सब लोगों के पास 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट दिखाई दे रही थी.

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के दौरान मौसम बदलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौसम बदलने से कलाकारों के लिए बने मंच का टेंट पर लगा कपड़ा भी फट गया और लोग अपने आप को बारिश से बचाने के लिए जतन करते दिखे.

आक्रोश रैली में मौसम बदलने से मची अफरा तफरी

अल्बर्ट हॉल के बाहर राहुल गांधी के आने से पहले मौसम एकाएक पलट गया आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. तेज हवा चलने से राहुल गांधी के लिए बनाए गए मंच के पास बने कलाकारों के मंच के ऊपर लगा कपड़ा भी फट गया.

कुछ देर तक एक वालंटियर ने टेंट को पकड़कर भी रखा, लेकिन तेज हवाओं के चलते वह टेंट के ऊपर का कपड़ा पूरी तरह फैट गया. इसके बाद टेंट के कपड़े को अलग कर दिया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति जारी रखी.

पढ़ेंः शिकायतकर्ता को ही ब्लैकलिस्ट करने पर हाई कोर्ट ने आरयू से मांगा जवाब

बारिश आने के अंदेशे से सभा में आए लोग अपने आप को बचाने की जुगत करते भी दिखे. सभा में 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट लोगों को बांटी गई थी, लेकिन जब मौसम पलटा तो सभा के वालंटियरों ने बची हुई टी-शर्ट लोगों में बांट दी. जिससे बारिश आने पर उससे बचाव किया जा सके. सब लोगों के पास 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट दिखाई दे रही थी.

Intro:जयपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के दौरान मौसम बदलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौसम बदलने से कलाकारों के लिए बने मंच का टेंट पर लगा कपड़ा भी फट गया और लोग अपने आप को बारिश से बचाने के लिए जुगत करते दिखे।


Body:अल्बर्ट हॉल के बाहर राहुल गांधी से आने से पहले मौसम एकाएक पलट गया आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवा चलने से राहुल गांधी के लिए बनाए गए मंच के पास बने कलाकारों के मंच के ऊपर लगा कपड़ा भी फट गया। कुछ देर तक एक वालंटियर ने टेंट को पकड़कर भी रखा लेकिन तेज हवाओं के चलते वह टेंट के ऊपर का कपड़ा पूरी तरह फैट गया। इसके बाद टेंट के कपड़े को पूरी तरह से अलग कर दिया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति जारी रखी।
बारिश आने के अंदेशे से सभा में आए लोग अपने आप को बचाने की जुगत करते भी दिखे। सभा में 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट लोगों को बांटी गई थी, लेकिन जब मौसम पलटा तो सभा के वालंटियरों ने बची हुई टी-शर्ट लोगों में बांट दी ताकि बारिश आने पर उससे बचाव किया जा सके। सब लोगों के पास 'मोदी है तो मंदी है' की टीशर्ट दिखाई दे रही थी।
कुछ लोग जहां उन्हें बारिश से बचने का जुगाड़ दिखा वहीं चले गए। हालांकि मौसम बदलने के बाद बारिश नहीं आई। कुछ मिनट हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन काले बादल छाने और बूंदाबांदी होने से सभा में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया। कुछ देर बाद काले बादल हट गए और लोगों ने राहत की सांस ली।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.