जयपुर. 'कोरोना के कहर' के बीच अब इस वायरस से बचाव के लिए आमजन में जागरूकता अभियान भी शुरू हो चुके हैं. भाजपा युवा मोर्चा ने जहां आमजन में निशुल्क मास्क वितरित कर लोगों को इस वायरस के प्रति अवेयर करने का काम किया, तो वहीं बीजेपी महिला मोर्चा ने आम जनता के बीच देसी औषधियों से भरी 5 हजार पुड़िया वितरित करने की मुहिम शुरू की.
मुहिम की शुरुआत भी गोविंद देव मंदिर परिसर से की गई और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मोर्चे से जुड़ी महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यह पुड़िया वितरित की. इसमें लोंग, कपूर, जावित्री का फूल, इलायची और दालचीनी की लकड़ी रखी गई है. मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि मंडल स्तर पर इनका वितरण किया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा: कोरोना के कारण गिरा रेलवे का 50 फीसदी यात्री भार, रेलवे को घाटा
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस का उपचार इन पुड़िया में है, तो उनका तर्क था कि वायरस का बचाव तो इसके प्रति जागरूकता ही है और आइसोलेशन ही है. लेकिन प्रकृति ने कुछ औषधी हमें दी है जिसका उपयोग करके काफी हद तक हम बीमारियों से बच सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा, प्रदेश सचिव जय श्री, शहर अध्यक्ष कविता मलिक के साथ ही कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रही.