ETV Bharat / city

तिरंगा यात्रा में इकट्ठा किए गए खाद्य सामग्री और पूरे प्रदेश की मिट्टी को किसानों के बीच लेकर जाएगा सेवादल - Rajasthan News

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा में इकट्ठा किए गए खाद्य सामग्री और पूरे प्रदेश की मिट्टी को सेवादल किसानों के बीच लेकर जाएगा. रविवार 2 बजे से तिरंगा यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा.

Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal,  Jaipur News
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में 28 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 तक केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में हुए किसानों की ओर से किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में किसान संघर्ष यात्रा निकाली गई. यह यात्रा राजस्थान की हर जिला मुख्यालय से होती हुई 15 दिन में लगभग 5500 किलोमीटर चलकर वापस सेवा दल मुख्यालय जयपुर पहुंची.

सेवादल की इस यात्रा में हर जिले से माटी, जल और खाद्य सामग्री एकत्रित किया. जिसको राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अपने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थित किसानों के साथ 25 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे किसान संघर्ष यात्रा की द्वितीय चरण में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को सौंपेंगे.

पढ़ें- किसान आंदोलन में 80 से अधिक किसानों की जान चली गई लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही: सुभाष गर्ग

रविवार से शुरू होने जा रही तिरंगा यात्रा के दूसरे चरण की रैली को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस की हरी झंडी

बता दें कि किसान प्रतिनिधियों और पुलिस के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने को लेकर वार्ता हुई. किसानों को परेड निकालने की इजाजत पुलिस से मिल गई है. किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड निकालेंगे. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में 28 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 तक केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में हुए किसानों की ओर से किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में किसान संघर्ष यात्रा निकाली गई. यह यात्रा राजस्थान की हर जिला मुख्यालय से होती हुई 15 दिन में लगभग 5500 किलोमीटर चलकर वापस सेवा दल मुख्यालय जयपुर पहुंची.

सेवादल की इस यात्रा में हर जिले से माटी, जल और खाद्य सामग्री एकत्रित किया. जिसको राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अपने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थित किसानों के साथ 25 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे किसान संघर्ष यात्रा की द्वितीय चरण में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को सौंपेंगे.

पढ़ें- किसान आंदोलन में 80 से अधिक किसानों की जान चली गई लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही: सुभाष गर्ग

रविवार से शुरू होने जा रही तिरंगा यात्रा के दूसरे चरण की रैली को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस की हरी झंडी

बता दें कि किसान प्रतिनिधियों और पुलिस के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने को लेकर वार्ता हुई. किसानों को परेड निकालने की इजाजत पुलिस से मिल गई है. किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड निकालेंगे. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.