जयपुर. राजस्थान में बढ़ते गैंगवार और उससे पनपते गैंगस्टर अपने रुतबे की धमक से खौफ पैदा करते हैं. ऐसे में राजस्थान के गैंगस्टरों पर बनी बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों ने सफलता हासिल की है. अपराधियों के लाइफस्टाइल को सिनेमा दर्शक खासकर के युवा वर्ग बहुत पसंद करते हैं, इसलिए फिल्ममेकर भी उनके जीवन से जुड़े खास पहलुओं को रोमांचकारी अंदाज में बड़े पर्दे पर पेश करते हैं.
अब एक और गैंगस्टर ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. आयुषी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का नाम 'तिलक ऑफ हिंदुस्तान' है, जिसका निर्माताओं ने मंगलवार को फर्स्ट लुक जारी किया. इसमें गैंगस्टर की भूमिका सुरजीत सिंह राठौड़ निभाएंगे.
पढ़ें- सुशांत केस में निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे CBI : करणी सेना
फिल्म में लूट, डकैती, अपहरण, तस्करी जैसे गंभीर अपराध के साथ जातिवाद के मुद्दे पर प्रकाश डाला जाएगा. जैसा कि कहा जाता है कि, बुरे काम का बुरा नतीजा. ठीक उसी तरह फिल्म में पुलिस के हाथों गैंगेस्टर का खात्मा भी फिल्म के सकारात्मक पहलू को दर्शाएगा.
![Tilak of Hindustan shooting, Film shooting in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-tilakofhindustan-avb-04-rj10027_01092020204003_0109f_03247_725.jpg)
फिल्म निर्देशक हरीश कोटियान और निर्माता पी. राठौड़ के अनुसार अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जल्द ही पिंकसिटी जयपुर सहित राजस्थान के बीहड़ों में की जाएगी. फिल्म में एक कुख्यात अपराधी को एक धर्मात्मा बनकर लोगों की मदद करते हुए भी दिखाया जाएगा.
पढ़ें- जोधपुरः आपसी विवाद के कारण 3 बहुओं ने की सास की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा
साथ ही नकारात्मक छवि की सकारात्मक सोच को भी दर्शाया जाएगा. जिससे समाज की युवा पीढ़ी तक एक संदेश पहुंचे. फिल्म का शीर्षक 'तिलक ऑफ हिंदुस्तान' रखा गया है. फिल्म में अनुकृति महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे भी अभिनय करते दिखाई देंगे.