जयपुर. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्मानितों को पुरस्कृत किया गया. एनएसएस राष्ट्रीय अवार्ड 2018-19 के तहत राजस्थान को 3 अवार्ड मिले. जिसके तहत जयपुर की डॉ. रितु मेहरा, आदिल खान और बुलबुल पाठक को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअली इन एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया. जिसमें जयपुर के भवानी निकेतन महिला पीजी कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रितु मेहरा, सैंट विलफ्रेड पीजी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक आदिल खान और राजस्थान यूनिवर्सिटी की एनएसएस वॉलिंटियर बुलबुल पाठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया.
वहीं, अवार्ड मिलने के बाद डॉ. रितु मेहरा ने खुशी जाहिर करते हुए एनएसएस परिवार, वॉलिंटियर्स और कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वो किसानों के लिए सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रहे है, ताकि उनके बिजली के बिल कम आएं और उत्पादन बहुत अच्छा हो. उसके अलावा उनका काम महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है. जिसके लिए वो निःशुल्क कैम्प लगाकर उनको प्रशिक्षण देते है. बाकी एचआईवी एड्स और रक्तदान शिविर एवयरनेस कैम्प पर भी जोर देते है. जिसमें युवाओं को जागरूक किया जाता है.
पढ़ें- नए कृषि बिल के विरोध में किसान महापंचायत अध्यक्ष ने भी दिया शहीद स्मारक पर धरना
इसके अलावा विश्वविद्यालय के इतिहास में भी पहली बार किसी छात्रा को भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. ये अवार्ड जयपुर की ही बुलबुल पाठक को मिला. राष्ट्रीय अवार्डी बुलबुल पाठक राजस्थान यूनिवर्सिटी की तरफ से गोद लिए गए गांव में सात दिवसीय शिविर के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, नशा मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक कार्य किए. वहीं, एनएसएस स्वयंसेवक आदिल खान भी लगातार रक्तदान शिविर, पौधारोपण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे है.