जयपुर. प्रदेश में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 62 फर्जी आधार कार्ड, 11 सिम कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार शहर के विशेष अपराध और साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ठगी के लिए फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर 300 से अधिक मोबाइल सिम कार्ड जारी करवा चुका है. गिरोह के सदस्य अलवर निवासी नवल सिंह, मुस्ताक खां और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, गिरोह का सरगना सहित करीब 7 आरोपी अभी भी फरार हैं.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट: 22 में से 14 फ्लाइट्स ही भर सकी उड़ान, 8 हुई रद्द
दरअसल, वैशालीनगर क्षेत्र के गणेश कॉलोनी स्थित ग्रीन एवेन्यू निवासी सोनिया कालरा ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि वॉशिंग मशीन बेचने के लिए ठगों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया था. जिसके बाद सेना का जवान बनकर एक व्यक्ति ने संपर्क किया. उसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करने के बाद ही पीड़िता के बैंक खाते से चार बार में 98 हजार रुपए निकाल लिए गए.
पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
बता दें कि ये शातिर ठग ओएलएक्स पर सामान बेचने और खरीदने वाले लोगों को ठगी के लिए चिह्नित करते हैं. फिर इन लोगों को सेना के जवान बनकर फोन करते हैं, ताकी लोगों को इनपे शक ना हो. जिसके बाद सौदा तय होने पर पेमेंट भेजने के लिए आर्मी नियमों का हवाला देते और मोबाइल में बारकोड स्कैन करवाते, ताकि व्यक्ति के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की जा सके. उसके बाद बारी-बारी से पूरे बैंक खाते से राशि निकाल लेते हैं.