जयपुर. राजधानी में लगातार बारिश के चलते तीन मकान ढह गए हैं. शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में मकान गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई. मौके पहुंची पुलिस, सिविल डिफेंस और रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. इसके साथ ही अनेक स्थानों पर दीवार गिरने और सड़क के धंसने की सूचनाएं भी पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई.
तेज बारिश के चलते ही राजधानी के शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और बस्सी थाना इलाके में मकान गिरने की घटना घटित हुई. मकान गिरने का पहला घटनाक्रम घटित हुआ. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित शिवाजी नगर में, जहां तेज बारिश के चलते एक मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस दौरान मलबे में एक औरत दब गई जिसे रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाला. वहीं इसके बाद मकान गिरने की दूसरी घटना घटित हुई विद्याधर नगर थाना इलाके की कच्ची बस्ती में जहां पर मकान गिरने से एक युवक मलबे के नीचे दब गया.
यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल है या जल-महल...मरीजों को बस नाव चलानी ही बाकि रह गई...देखें वीडियो
सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चला युवक को मलबे से बाहर
जयपुर में बारिश के चलते मकान गिरने की यह तीसरी घटना है. बस्सी थाना इलाके के नया गांव में जहां पर एक मकान का हिस्सा गिरने पर उसके नीचे 2 लोग दब गए. जिन्हें रेस्क्यू टीम ने तुरंत ऑपरेशन चलाकर सकुशल बाहर निकाला. इन तीनों ही घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सिविल डिफेंस टीम और रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है.