धार/जयपुर. बदनावर के समीप बोराली में पवन चक्की फैक्ट्री के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं. घटना गुरुवार अल सुबह की है. सफर के दौरान ड्राइवर को नींद आने की वजह से कार पलटने की बात सामने आई है.
ये सभी 13 लोग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से वाहन में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बदनावर के समीप रात्रि 3:15 बजे के करीब वाहन चालक को नींद आने से इतनी बड़ी घटना हो गई. जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी गई.
पढ़ें : दूसरी लहर अभी जारी, कोरोना के 69% मामले अकेले केरल से : स्वास्थ्य मंत्रालय
एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए बदनावर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया है. किशोर, कमल व रामकन्या की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्नू, गुड्डीबाई व कौशल्या को गंभीर अवस्था में रतलाम रेफर किया गया है. वहीं, सामन्य घायलों का उपचार बदनावर स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है.
धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि निंबाहेड़ा से यात्री ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे. बदनावर के पास रास्ते में हुए सड़क दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. बाकी का उपचार जारी है. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.