ETV Bharat / city

झुंझुनूः कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में, तीनों को राजधानी के SMS अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट - corona virus

प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 7 हो चुकी है. बुधवार को झुंझुनू में 3 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने रेपिड रिस्पांस टीम को झुंझुनू रवाना कर दिया है.

जयपुर न्यूज, jhunjhunu  news, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस
झुंझुनू में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है. भारत में अब तक 181 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. बता दें कि प्रदेश के झुंझुनू जिले में बुधवार को 3 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 7 हो चुकी है.

झुंझुनू में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज

झुंझुनू में मिले कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि झुंझुनू में पति, पत्नी और उनकी बेटी 8 मार्च को इटली से दिल्ली और दिल्ली से सीधा झुंझुनू पहुंचे थे. ऐसे में उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन पहला सैंपल नेगेटिव आया. इसके बाद तीनों मरीजों की तबीयत खराब होने लगी तो एक बार फिर से सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इस बार तीनों ही मरीज पॉजिटिव पाए गए.

ऐसे में चिकित्सा विभाग ने 350 रेपिड रिस्पांस टीमें झुंझुनू भिजवा दी है और करीब 1 किलोमीटर के दायरे को सील भी कर दिया गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इटली से आया एक दल दिल्ली से सीधा मंडावा पहुंचा था. इस दौरान दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में जिन स्थानों पर इन लोगों ने विजिट किया वहां की जानकारी ली गई और संदिग्ध लोगों के सैंपल भी एकत्रित किए गए ताकि यह वायरस फैल ना सके.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट

बता दें कि झुंझुनू के तीनों पॉजिटिव मरीजों को जयपुर एसएमएस अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. तीनों पॉजिटिव मरीजों को कुछ ही देर में झुंझुनू से जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा. मरीजों की पूरी शिफ्टिंग की जिम्मेदारी झुंझुनू कलेक्टर यूडी खान को सौंपी गई है.

जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है. भारत में अब तक 181 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. बता दें कि प्रदेश के झुंझुनू जिले में बुधवार को 3 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 7 हो चुकी है.

झुंझुनू में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज

झुंझुनू में मिले कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि झुंझुनू में पति, पत्नी और उनकी बेटी 8 मार्च को इटली से दिल्ली और दिल्ली से सीधा झुंझुनू पहुंचे थे. ऐसे में उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन पहला सैंपल नेगेटिव आया. इसके बाद तीनों मरीजों की तबीयत खराब होने लगी तो एक बार फिर से सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इस बार तीनों ही मरीज पॉजिटिव पाए गए.

ऐसे में चिकित्सा विभाग ने 350 रेपिड रिस्पांस टीमें झुंझुनू भिजवा दी है और करीब 1 किलोमीटर के दायरे को सील भी कर दिया गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इटली से आया एक दल दिल्ली से सीधा मंडावा पहुंचा था. इस दौरान दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में जिन स्थानों पर इन लोगों ने विजिट किया वहां की जानकारी ली गई और संदिग्ध लोगों के सैंपल भी एकत्रित किए गए ताकि यह वायरस फैल ना सके.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट

बता दें कि झुंझुनू के तीनों पॉजिटिव मरीजों को जयपुर एसएमएस अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. तीनों पॉजिटिव मरीजों को कुछ ही देर में झुंझुनू से जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा. मरीजों की पूरी शिफ्टिंग की जिम्मेदारी झुंझुनू कलेक्टर यूडी खान को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.