जयपुर. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में शिप्रापथ थाना (jaipur police action) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विदेश में चल रही क्रिकेट लीग पर सट्टा लगाते (Three bookies arrested in Jaipur) तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप और 23 मोबाइल सहित 8.50 लाख रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है.
पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में भीलवाड़ा निवासी पंकज,अशोक और उदयपुर निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिप्रापथ थाना इलाके के गंगोत्री नगर में किराए से फ्लैट लेकर रह रहे थे. जहां वे विदेश में चल रही क्रिकेट लीग पर सट्टा खिला रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फ्लैट पर दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिप्रापथ के गंगोत्री नगर स्थित एक फ्लैट में विदेश में चल रही क्रिकेट लीग पर सट्टा खिलाया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुए फ्लैट में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान सट्टा कारोबार के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. सट्टे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शिप्रापथ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.