ETV Bharat / city

जयपुर में जानलेवा हमला : इलाज के दौरान युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर पुलिस ने करधनी थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में (Three accused of deadly attack arrested) तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल 11 में से अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस बीच जिस युवक पर हमला किया गया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला गत 2 दिसंबर को किया गया था.

three arrested in attack case in Jaipur
जयपुर में जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में जानलेवा हमले में घायल युवक अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से युवक पर हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

मृतक अभिषेक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बेटे को 8000 रुपए देकर किराना का सामान लेने के लिए भेजा था. इस दौरान करीब 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने अभिषेक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया. अभिषेक अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. लोग दौड़कर पहुंचे तो बदमाश अभिषेक को लहूलुहान करके भाग गए.

पढ़ें : Kota Police in Action: लाखों की लूट का महज 2 घंटे में किया खुलासा, तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

बदमाश अभिषेक की जेब से रुपए भी लूट कर ले गए. गंभीर घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. करधनी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला गत 2 दिसंबर को किया गया था. लालचंदपुरा में वाहनों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने लाठियों, सरियों और अन्य हथियारों से अभिषेक पर जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को नामजद किया था. आरोपी पवन बागड़ा, हेमराज सुण्डा और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में जानलेवा हमले में घायल युवक अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से युवक पर हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

मृतक अभिषेक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बेटे को 8000 रुपए देकर किराना का सामान लेने के लिए भेजा था. इस दौरान करीब 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने अभिषेक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया. अभिषेक अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. लोग दौड़कर पहुंचे तो बदमाश अभिषेक को लहूलुहान करके भाग गए.

पढ़ें : Kota Police in Action: लाखों की लूट का महज 2 घंटे में किया खुलासा, तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

बदमाश अभिषेक की जेब से रुपए भी लूट कर ले गए. गंभीर घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. करधनी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला गत 2 दिसंबर को किया गया था. लालचंदपुरा में वाहनों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने लाठियों, सरियों और अन्य हथियारों से अभिषेक पर जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को नामजद किया था. आरोपी पवन बागड़ा, हेमराज सुण्डा और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.