जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा की ओर से शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर के जरिए पार्टी जनसेवा में जुटी हुई है. हेल्पलाइन नंबर पर अब प्रतिदिन हजारों फोन कॉल्स सहायता के लिए आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के अनुसार पार्टी अब जल्द ही सेवा कार्यों को और भी तेज गति देगी.
सतीश पूनिया के अनुसार इन सेवा कार्यों में भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चे जुटेंगे और इसमें भी युवा मोर्चा की विशेष जिम्मेदारी रहेगी. युवा मोर्चा ब्लड डोनेशन से लेकर प्लाज्मा डोनेशन पर अपना काम फोकस करेगा. वहीं बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो इसके लिए भी पार्टी ने जिम्मेदारी बांटी है. सतीश पूनिया के अनुसार फिलहाल भोजन या राशन जैसी डिमांड नहीं आई है, लेकिन यदि आई तो उसके लिए भी भाजपा कार्यकर्ता जुटा रहेगा.
पढ़ें- पाली: बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 50 लाख के जेवरात और 2 लाख की नकदी लूटी
प्रवासी मजदूरों पर भी फोकस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के अनुसार काढ़ा वितरण से लेकर इम्यूनिटी बूस्टर जैसी दवाएं प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को वितरित की जा रही है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों से संपर्क कर प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और वो प्रदेश में ही रहे.
जेपी नड्डा सेवा कार्यों के लिए दो बार कर चुके हैं बैठक
भाजपा एक राजनीतिक दल है, लेकिन सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाता है. यही कारण है कि जब देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला तब वापस भाजपा 'सेवा ही संगठन' के अभियान में जुट गई. इस अभियान को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब तक राजस्थान के जनप्रतिनिधियों से दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चुके हैं.
पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
सतीश पूनिया के अनुसार इस साल कोरोना ने लोगों को पहले से ज्यादा परेशान किया है और यह घातक लहर के खिलाफ तमाम राजनीतिक संगठनों और समाज को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. पूनिया के अनुसार कोरोना के दुष्परिणाम को देखते हुए इस बार चिकित्सीय सेवाओं की आवश्यकता ज्यादा है, क्योंकि सामान्य तौर पर लोग इस महामारी को लेकर भयभीत है. ऐसे में ऐसे लोगों के अच्छे काउंसलिंग और अच्छी गाइडेंस की जाए, ताकि हालात पैनिक ना हो, इस पर भी भाजपा ने काम शुरू कर दिया है.