जयपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात सेंटर में शामिल व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण पाए जाने पर राज्य में आए तब्लीग जमात के सदस्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही पिछले दिनों मरकज और उसके निकटवर्ती क्षेत्र में जाकर आए व्यक्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.
राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक अब तक अन्य राज्यों के लगभग 350 लोग, राजस्थान के विभिन्न जिलों के 183 और 5 विदेशी नागरिकों का राज्य के 13 जिलों में आना पाया गया है. इनमें झुंझुनू, बीकानेर, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर शहर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर शहर शामिल हैं. संभवतया अन्य राज्यों से आने वाले तबलीगी सदस्य दिल्ली के मरकज के संपर्क में आए हों.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी बरतते हुए इन लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और मेडिकल आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है. सभी जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलेक्टरों के साथ पुलिस अधीक्षक ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं, जो अन्य राज्यों से आए हैं. इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके.
पढ़ें- दिल्ली मरकज जमात से खेतड़ी में भी आए 9 लोग, कल लिए जाएंगे सभी के नमूने
बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक की लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी जयपुर में भी कोरोना वायरस संक्रमण व्यक्तियों की संख्या 2 दर्जन से भी ज्यादा हो चुकी है. केवल रामगंज इलाके में ही सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और पूरी चारदीवारी को सील कर दिया गया है.
अलवर जिले में भी जारी किया गया अलर्ट
राजस्थान के 13 जिलों सहित अलवर में भी तबलीगी जमात के लोग मौजूद हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिला कलेक्टरों को तुरंत तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कराने व स्वास्थ्य विभाग की मदद से जांच व इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं.