ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण: निजी संस्थानों में वैक्सीन लगाने लगाने पर देने होंगे 250 रुपए तो सरकारी में रहेगी फ्री - राजस्थान न्यूज

प्रदेश में गहलोत सरकार सोमवार 1 मार्च से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को व्यापक स्तर पर शुरू करने जा रही है. तीसरे चरण में जयपुर जिले में 77 सरकारी और 19 निजी संस्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. निजी संस्थानों में 250 रुपए वैक्सीनेशन के लगेंगे.

covid vaccination,  corona vaccine
कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार सोमवार 1 मार्च से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को व्यापक स्तर पर शुरू करने जा रही है. तीसरे चरण में जयपुर जिले में 77 सरकारी और 19 निजी संस्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. निजी संस्थानों में 250 रुपए वैक्सीनेशन के लगेंगे. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि सभी निजी संस्थानों पर केंद्रीय सरकार के आदेशानुसार अधिकतम 250 रुपए वैक्सीन लगाने के चार्ज किए जाएंगे.

पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल : पोकरण की चांदण फील्ड फायरिंग रेंज में फिर गरजे मिराज, एयर फोर्स ने दिखाई ताकत

इसमें 100 रुपए निजी संस्थान का सर्विस चार्ज और 150 रुपए वैक्सीन के चार्ज होंगे. निजी संस्थानों को 150 रुपए प्रति डोज केंद्र सरकार के खाते में जमा कराने होंगे. वहीं राजकीय संस्थानों में कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से फ्री रहेगी. सरकारी संस्थानों पर हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया जाएगा और तृतीय चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और 45 से 59 वर्ष तक के को-मोरबिड (अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त) व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिक जानकारी के लिए जयपुरवासी सीएमएचओ प्रथम कार्यालय की Helpline 0141-2605858 पर फोन कर सकते हैं.

झुंझुनू में कोविड वैक्सीनेशन 2.0 अभियान

झुंझुनू जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान 2.0 एक मार्च से शुरू होगा. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 1 मार्च से जिले में कोविड-19 टीकाकरण 2.0 प्रारंभ किया जाएगा. इस चरण के सबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत 60 वर्ष से तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनको वैक्सीन लगाई जाएगी. लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार सोमवार 1 मार्च से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को व्यापक स्तर पर शुरू करने जा रही है. तीसरे चरण में जयपुर जिले में 77 सरकारी और 19 निजी संस्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. निजी संस्थानों में 250 रुपए वैक्सीनेशन के लगेंगे. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि सभी निजी संस्थानों पर केंद्रीय सरकार के आदेशानुसार अधिकतम 250 रुपए वैक्सीन लगाने के चार्ज किए जाएंगे.

पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल : पोकरण की चांदण फील्ड फायरिंग रेंज में फिर गरजे मिराज, एयर फोर्स ने दिखाई ताकत

इसमें 100 रुपए निजी संस्थान का सर्विस चार्ज और 150 रुपए वैक्सीन के चार्ज होंगे. निजी संस्थानों को 150 रुपए प्रति डोज केंद्र सरकार के खाते में जमा कराने होंगे. वहीं राजकीय संस्थानों में कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से फ्री रहेगी. सरकारी संस्थानों पर हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया जाएगा और तृतीय चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और 45 से 59 वर्ष तक के को-मोरबिड (अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त) व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिक जानकारी के लिए जयपुरवासी सीएमएचओ प्रथम कार्यालय की Helpline 0141-2605858 पर फोन कर सकते हैं.

झुंझुनू में कोविड वैक्सीनेशन 2.0 अभियान

झुंझुनू जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान 2.0 एक मार्च से शुरू होगा. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 1 मार्च से जिले में कोविड-19 टीकाकरण 2.0 प्रारंभ किया जाएगा. इस चरण के सबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत 60 वर्ष से तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनको वैक्सीन लगाई जाएगी. लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.