जयपुर. प्रदेश के नायला हाउस में तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला सैनी समाज संस्थान कि ओर से किया गया. जिसमें जयपुर जिले सहित आसपास के जिलों के कई युवक-युवतियों ने भाग लिया. यह जोड़े सामूहिक विवाह के लिए चयनित किए गए. परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपने बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. जिसके बाद आगामी 25 फरवरी को 27वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में ये जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे.
पढ़ेंः जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख, परकोटे की छतों पर लगा लोगों का जमावड़ा
बता दें कि तृतीय परिचय सम्मेलन में 65 युवक-युवतियों के पंजीकरण हुए. जिसमें रविवार को 20 के करीब जोड़े बने. जो 25 फरवरी को 27वें सामूहिक विवाह सम्मेलन परिणय सूत्र में बंधेंगे. जयपुर जिला माली सैनी समाज का लक्ष्य है कि गरीब बच्चियों की शादी उसी प्रकार से हो जैसे अन्य बेटियों की शादी होती है. जैसा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की 'कन्या पढ़ाओ-बेटी बचाओ' की पहल है उसी को लेकर सम्मेलन में निशुल्क बेटियों का पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्चा समाज उठाता है.