ETV Bharat / city

Panchayat Chunav 2021: 6 जिलों के चुनाव का अंतिम चरण 1 सितम्बर को...2 मंत्रियों और 11 विधायकों से कांग्रेस की उम्मीदें बरकरार - third and final phase of panchayat chunav 2021

पंचायतीराज चुनाव 2021 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 सितम्बर को है. 25 में से 22 पंचायत समितियां कांग्रेस के प्रभाव क्षेत्र वाली हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आती हैं उनमें से 2 गहलोत सरकार के मंत्री हैं और 11 विधायक हैं. कहा जा सकता है कि इस बार उम्मीद कांग्रेस पर टिकी है और इस वजह से साख भी दांव पर है.

Panchayat Chunav 2021
6 जिलों के चुनाव का अंतिम चरण 1 सितम्बर को
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 2:03 PM IST

जयपुर: राजस्थान में 6 जिलों भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर ,जयपुर, जोधपुर और सिरोही के पंचायती राज चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार एक सितंबर को होगा. तीसरे और अंतिम चरण में कुल 25 पंचायत समितियों में मतदान होगा. इन 25 मे से 22 पंचायत समितियां ऐसी है जो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में आती है. ऐसे में जब 25 में से 22 पंचायत समितियां कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों के क्षेत्र में आती है तो ऐसे में जीत की उम्मीद और जिम्मेदारी भी कांग्रेस पार्टी से ही ज्यादा है.

Panchayat Chunav 2021: उम्मीदें बरकरार

CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान

कांग्रेस विधायकों की बात करें तो 6 जिलों के अंतिम चरण में दो मंत्री ममता भूपेश और कांग्रेस समर्थित आरएलडी के कोटे से मंत्री बने सुभाष गर्ग की दो पंचायत समितियों में चुनाव है. इसी तरीके से कांग्रेस विधायकों की बात करें तो कांग्रेस के कुल 11 विधायक हैं, जिनकी 18 पंचायत समितियों में अंतिम चरण के मतदान है ,तो एक निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा की विधानसभा में आने वाली दो पंचायत समितियों में चुनाव है.

मंत्री ममता भूपेश और सुभाष गर्ग पर जिम्मेदारी खास
मंत्री ममता भूपेश की विधानसभा सिकराय के अंतर्गत आने वाली सिकराय पंचायत समिति और उसके अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्यों का मतदान तीसरे चरण में होगा. वहीं सुभाष गर्ग कांग्रेस समर्थित पार्टी आरएलडी के कोटे (RLD Quota) से मंत्री हैं. उनकी विधानसभा भरतपुर की पंचायत समिति सेवर में तीसरे चरण में मतदान होगा.

इन 11 कांग्रेस विधयकों की साख होगी दांव पर

बुधवार 1 सितंबर को होने वाले 6 जिलों के अंतिम चरण के मतदान में 11 कांग्रेस विधायकों कि 18 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं. इनमें विश्वेन्द्र सिंह की विधानसभा डीग-कुम्हेर की कुम्हेर पंचायत समिति, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगेंद्र अवाना की नदबई और उच्चेन पंचायत समिति, जीआर खटाना की बसवा और बांदीकुई पंचायत समिति, मुरारी लाल मीणा की पंचायत समिति दौसा, गोपाल मीणा की पंचायत समिति आंधी और जमवारामगढ़, वेद प्रकाश सोलंकी की कोटखावदा और चाकसू, दिव्या मदेरणा की पंचायत समिति बावड़ी, हीरा राम मेघवाल की पंचायत समिति पीपाड़ शहर और बिलाड़ा, विधायक महेंद्र विश्नोई की पंचायत समिति लूणी और धवा, दानिश अबरार की पंचायत समिति सवाई माधोपुर और विधायक अशोक बैरवा की विधानसभा खंडार की खंडार पंचायत समिति और चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति और उनकी पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्यों के मतदान है.

निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा दो पंचायत समितियों में चुनाव है
राजस्थान में क्योंकि निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है तो कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी निर्दलीय विधायकों पर ही सौंपी है ऐसे में बस्सी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली तुमगा और बस्सी पंचायत समिति और उसके जिला परिषद सदस्यों को जिताने की जिम्मेदारी भी लक्ष्मण मीणा की ही होगी.

जयपुर: राजस्थान में 6 जिलों भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर ,जयपुर, जोधपुर और सिरोही के पंचायती राज चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार एक सितंबर को होगा. तीसरे और अंतिम चरण में कुल 25 पंचायत समितियों में मतदान होगा. इन 25 मे से 22 पंचायत समितियां ऐसी है जो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में आती है. ऐसे में जब 25 में से 22 पंचायत समितियां कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों के क्षेत्र में आती है तो ऐसे में जीत की उम्मीद और जिम्मेदारी भी कांग्रेस पार्टी से ही ज्यादा है.

Panchayat Chunav 2021: उम्मीदें बरकरार

CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान

कांग्रेस विधायकों की बात करें तो 6 जिलों के अंतिम चरण में दो मंत्री ममता भूपेश और कांग्रेस समर्थित आरएलडी के कोटे से मंत्री बने सुभाष गर्ग की दो पंचायत समितियों में चुनाव है. इसी तरीके से कांग्रेस विधायकों की बात करें तो कांग्रेस के कुल 11 विधायक हैं, जिनकी 18 पंचायत समितियों में अंतिम चरण के मतदान है ,तो एक निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा की विधानसभा में आने वाली दो पंचायत समितियों में चुनाव है.

मंत्री ममता भूपेश और सुभाष गर्ग पर जिम्मेदारी खास
मंत्री ममता भूपेश की विधानसभा सिकराय के अंतर्गत आने वाली सिकराय पंचायत समिति और उसके अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्यों का मतदान तीसरे चरण में होगा. वहीं सुभाष गर्ग कांग्रेस समर्थित पार्टी आरएलडी के कोटे (RLD Quota) से मंत्री हैं. उनकी विधानसभा भरतपुर की पंचायत समिति सेवर में तीसरे चरण में मतदान होगा.

इन 11 कांग्रेस विधयकों की साख होगी दांव पर

बुधवार 1 सितंबर को होने वाले 6 जिलों के अंतिम चरण के मतदान में 11 कांग्रेस विधायकों कि 18 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं. इनमें विश्वेन्द्र सिंह की विधानसभा डीग-कुम्हेर की कुम्हेर पंचायत समिति, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगेंद्र अवाना की नदबई और उच्चेन पंचायत समिति, जीआर खटाना की बसवा और बांदीकुई पंचायत समिति, मुरारी लाल मीणा की पंचायत समिति दौसा, गोपाल मीणा की पंचायत समिति आंधी और जमवारामगढ़, वेद प्रकाश सोलंकी की कोटखावदा और चाकसू, दिव्या मदेरणा की पंचायत समिति बावड़ी, हीरा राम मेघवाल की पंचायत समिति पीपाड़ शहर और बिलाड़ा, विधायक महेंद्र विश्नोई की पंचायत समिति लूणी और धवा, दानिश अबरार की पंचायत समिति सवाई माधोपुर और विधायक अशोक बैरवा की विधानसभा खंडार की खंडार पंचायत समिति और चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति और उनकी पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्यों के मतदान है.

निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा दो पंचायत समितियों में चुनाव है
राजस्थान में क्योंकि निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है तो कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी निर्दलीय विधायकों पर ही सौंपी है ऐसे में बस्सी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली तुमगा और बस्सी पंचायत समिति और उसके जिला परिषद सदस्यों को जिताने की जिम्मेदारी भी लक्ष्मण मीणा की ही होगी.

Last Updated : Aug 31, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.