जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है. आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इस बार चोरों ने भगवान के घर को निशाना बनाया है. जयपुर के सेज थाना इलाके में अजयपुरा स्थित बालाजी मंदिर से चोर दान पेटी चुराकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सूचना मिलते ही सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
मौके पर पहुंची पुलिस
आज बुधवार सुबह जब मंदिर पुजारी मंदिर में पहुंचा तो मंदिर में रखी दान पेटी गायब मिली. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो चोरी की वारदात सामने आई. इसके बाद मंदिर पुजारी और लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जुटा लिए है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
CCTV में हुआ खुलासा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. मंदिर के अंदर दान पेटी चोरी करते हुए एक चोर नजर आया है. चोर का अन्य साथी बाहर की तरफ था, जिसकी वजह से कैमरे में नहीं आ पाया. हालांकि चोर के हाव भाव से लग रहा है कि उसके साथ दूसरा कोई साथी था, जिसको वह इशारे कर रहा था. मंदिर के अंदर चोरी यह घटना बुधवार अल सुबह करीब 3:25 बजे की बताई जा रही है. सेज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.