जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जयपुर शहर में करीब 498 जगह पर पुलिस की नाकाबंदी है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात है, इसके बावजूद भी चोरी की वारदातें रुक नहीं रही है. राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल स्थित शिव मंदिर गोरखनाथ में चोरी की वारदात सामने आई है जहां पर चोरों ने मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़कर हजारों रुपए की चोरी की है.
यह भी पढ़ें- केंद्र कहेगा तो राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को भी भेजने का करेगी इंतजाम: राजस्थान सरकार
हालांकि चोरी ज्यादा बड़ी नहीं बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सुभाष चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मंदिर के आसपास लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.
शिव मंदिर गोरखनाथ में लॉकडाउन के चलते भक्तों का आना बंद है. रात के समय भी मंदिर में कोई नहीं रहता है. इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल सुभाष चौक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- जानिए किस कारण राजस्थान में रोकी गई रैपिड किट से जांच ?
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पुलिस-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालन करवाई जा रही है. वहीं जयपुर शहर में भी पुलिस की ओर से सख्त निगरानी का दावा किया जा रहा है. इसी बीच चोरी की वारदात होने से पुलिस की गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है.