जयपुर. आबकारी नाम सुनते ही अवैध शराब कारोबारियों के हाथ-पांव फूल जाते हैं. आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंकना शराब माफिया के बस की बात नहीं. बताते हैं कि आबकारी अधिकारियों की नजर इतनी दूर तक जाती है जहां तक शराब तस्कर पहुंच भी नहीं पाते. लेकिन अब खुद आबकारी विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
आबकारी विभाग जो अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसता है और छापामार कार्रवाई करके शराब जब्त करता है, उसी की निंद चोरों ने उड़ा दी है. जब चोरों की नजर इसी आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब की पेटियों पर पड़ जाए तो क्या कहेंगे. ऐसा ही हुआ है राजधानी जयपुर स्थित आबकारी विभाग में, जहां के मालखाने का ताला तोड़कर बदमाशों ने शराब से भरे कार्टून पार कर दिए. चोरों ने 11 पेटी अंग्रेजी शराब और 1 पेटी बीयर पर हाथ साफ किया है.
पढ़ेंः करौली: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद
घटना में चिंता का विषय ये नहीं कि इतनी शराब से भरे कार्टन चोरी हुए हैं, विषय ये है कि आबकारी विभाग के मालखाने तक चोर कैसे पहुंच गए और बिना किसी को भनक लगे शराब से भरे कार्टन पार कर दिए. ऐसे में पूरी चोरी की वारदात में जिम्मेदार विभाग के ही किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है. इसको लेकर आबकारी निरीक्षक भानुप्रिया ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.