जयपुर. राजधानी जयपुर में महंगी साइकिलें चुराने वाले शातिर को पुलिस शनिवार को पकड़ा है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी साइकिलें बरामद की गईं हैं. पुलिस ने आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने करीब दो दर्जन साइकिल चोरी की वारदात करने की बात कबूल की है.
चोरी की गई साइकिलों की कीमत 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है. आरोपी नशा करने का आदी है. नशा करने के लिए साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साइकिल चोरी के मामले में आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. पहले भी आरोपी से करीब एक दर्जन चोरी की साइकिलें बरामद हुईं थीं.
साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी की वारदातों को चिन्हित करके घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए. फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी को हुलिए के आधार पर चिन्हित किया गया. पुलिस की ओर से लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी घरों के अंदर घुसकर बिना लॉक के खड़ी महंगी साइकिलें चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी और अलग अलग ब्रांड की साइकिले बरामद की गईं हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साइकिल चोरी की वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.