ETV Bharat / city

आधा दर्जन महंगी साइकिल के साथ चोर गिरफ्तार, दो दर्जन चोरी की वारदात कबूली - cycle thieves in jaipur

पुलिस ने जयपुर में साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 महंगी साइकिलें बरामद की गईं हैं. आरोपी अब तक दो दर्जन चोरी की वारदात कबूल कर चुका है.

साइकिल चोर गिरफ्तार , महंगी साइकिल चोरी, cycle thief arrested , cycle thieves in jaipur, Jaipur News
साइकिल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:28 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में महंगी साइकिलें चुराने वाले शातिर को पुलिस शनिवार को पकड़ा है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी साइकिलें बरामद की गईं हैं. पुलिस ने आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने करीब दो दर्जन साइकिल चोरी की वारदात करने की बात कबूल की है.

चोरी की गई साइकिलों की कीमत 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है. आरोपी नशा करने का आदी है. नशा करने के लिए साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साइकिल चोरी के मामले में आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. पहले भी आरोपी से करीब एक दर्जन चोरी की साइकिलें बरामद हुईं थीं.

पढ़ें. भिवाड़ी में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 7 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग की घटना

साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी की वारदातों को चिन्हित करके घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए. फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी को हुलिए के आधार पर चिन्हित किया गया. पुलिस की ओर से लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी घरों के अंदर घुसकर बिना लॉक के खड़ी महंगी साइकिलें चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी और अलग अलग ब्रांड की साइकिले बरामद की गईं हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साइकिल चोरी की वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में महंगी साइकिलें चुराने वाले शातिर को पुलिस शनिवार को पकड़ा है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी साइकिलें बरामद की गईं हैं. पुलिस ने आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने करीब दो दर्जन साइकिल चोरी की वारदात करने की बात कबूल की है.

चोरी की गई साइकिलों की कीमत 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है. आरोपी नशा करने का आदी है. नशा करने के लिए साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साइकिल चोरी के मामले में आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. पहले भी आरोपी से करीब एक दर्जन चोरी की साइकिलें बरामद हुईं थीं.

पढ़ें. भिवाड़ी में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 7 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग की घटना

साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी की वारदातों को चिन्हित करके घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए. फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी को हुलिए के आधार पर चिन्हित किया गया. पुलिस की ओर से लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी राहुल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी घरों के अंदर घुसकर बिना लॉक के खड़ी महंगी साइकिलें चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से 6 महंगी और अलग अलग ब्रांड की साइकिले बरामद की गईं हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साइकिल चोरी की वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.