जयपुर. बैंकिंग सेक्टर से लेकर कई क्षेत्रों में कल यानी 1 अगस्त से कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव किन सेक्टर में आएगा और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा, आइये एक नजर डालते हैं.
बैंकिंग सेक्टर के नियम
1 अगस्त से बैंकिंग सेक्टर में कई नियम बदलेंगे. इनमें एटीएम, बैंक, डोर स्टेप बैंकिंग के नियम शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियम बदले हैं. इससे अब छुट्टी के दिन भी ट्रांजेक्शन हो सकेंगे. यानी अब आपकी सैलरी का मैसेज संडे या छुट्टी के दिन भी आ सकता है.
ज्यादा खुश न हों, क्योंकि एटीएम से ट्रांजेक्शन कल से महंगा हो जाएगा. आप अपनी शाखा से जुड़े एटीएम से महीने में सिर्फ 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, इसके बाद चार्ज देना होगा. ये चार्ज 5 रुपये से 17 रुपये तक महंगा हो चुका है.
पोस्ट ऑफिस भी अब महंगा पड़ेगा. क्योंकि पोस्ट ऑफिस से डोर स्टेप बैकिंग महंगी हो गई है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि अब आपको घर पर बैंकिंग सुविधा पाने के लिए फीस देनी होगी. घर बैठे पोस्ट ऑफिस सुविधा पाने के लिए 20 रुपये के अलावा जीएसटी भी चुकानी होगी.
पढ़ें- सख्ती के बाद, मास्टरकार्ड ने रिजर्व बैंक को सौंपी ऑडिट रिपोर्ट
आईसीआईसीआई बैंक वाले सावधान हो जाएं. अगर आपका खाता इस बैंक में है तो महीने में 4 बार ही ब्रांच में जाकर कैश निकलवा सकते हैं. इसके बाद हर बार पैसा निकलवाने पर 150 रुपये कट जाएंगे.
घरेलू गैस के दाम
घरेलू गैस के सिलेंडर के भाव 1 अगस्त से बदल सकते हैं. हालांकि गैस सिलेंडर सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं.
राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
1 अगस्त से राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड लोगों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस योजना के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 5 लाख तक का कैशलैस बीमा मिलेगा.