जयपुर. कोरोना महामारी से जंग के लिए रविवार को जारी जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना महामारी के खिलाफ जुटे कर्मवीरों का जयपुर में भव्य अभिवादन हुआ. इस अभिवादन का तरीका अलग था और इसमें शामिल हुए प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से लेकर भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने तरीके से इनका अभिवादन किया.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जहां राजभवन में परिवार के साथ ध्वनि और घंटी बजाकर इन कर्म वीरों का अभिवादन किया तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने निवास पर शाम 5 बजे गेट पर खड़े होकर परिवारजनों के साथ थाली और घंटियां बजाकर अभिवादन किया. इसी तरह भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी मुख्यालय के बाहर गेट पर खड़े होकर कार्यकर्ता व कर्मचारियों के साथ थाली व घंटी बजाई.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर परिवारजनों और कर्मचारियों के साथ थाली बजाकर अभिवादन किया. जयपुर के मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने भी अपनी पत्नी पुत्र और पुत्रवधू के साथ घर की बालकनी में खड़े होकर करीब 10 मिनट तक खाली बजाई और ताली बजाई. इस दौरान कालीचरण सराफ के आसपास बने मकान में मौजूद लोग भी अपने अपनी बालकनी और छतों पर आ गए और कालीचरण सराफ के साथ मिलकर कोरोना की जंग में जुटे कर्मवीरों की हौसला अफजाई करने में जुट गए.
पढ़ें- भरतपुर: शहर के लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर किया एक दूसरे का अभिवादन
वहीं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने पुत्र और पति के साथ कोरोना की जंग में जुटे कर्मवीरों की हौसला अफजाई की. सुमन शर्मा ने ताली बजाकर तो उनके पुत्र ने थाली बजाकर कर्मवीरों का अभिवादन किया.
वहीं जयपुर राज परिवार के सदस्य और राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भी जयपुर स्थित सिटी पैलेस में घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ खड़े हुए कर्मवीरों का अभिवादन किया. इस दौरान दीया कुमारी के साथ कुछ महिलाएं और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने थाली बजाकर इस जंग में एकजुटता भी दिखाई.