जयपुर. शहर के खासा कोठी स्थित होटल में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) राजस्थान चैप्टर की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ऑफ द रिपब्लिक ऑफ तुर्की के सहयोग से इंटरनेशनल सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दौरान तुर्की से आए 25 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट और होटलियर के साथ ही शहर से लगभग 136 मेहमानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
टाई राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन मनोज सोगानी ने बताया कि टूरिज्म ऑफ तुर्की ने टाई के साथ मिलकर एक रोड शो का आयोजन किया है. जिसके अंतर्गत 6 दिनों में 6 शहरों में तुर्की टूरिज्म का प्रमोशन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत गुलाबी नगरी से हुई और मुंबई में इसका समापन किया जाएगा. इस रोड शो के दौरान सभी छह शहरों में वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन होगा.
पढ़ेंः पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने की परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
साथ ही बताया कि वर्कशॉप के दौरान जयपुर में स्टॉपेज के लिए रोड ट्रिप के दौरान डेस्टिनेशन स्पेशलिस्ट की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी गई है. इस दौरान ऐसे स्पेशलिस्ट तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिन्हें ट्रैवल डेस्टिनेशन का पूरा ज्ञान हो और वह हर वर्ग और उम्र के टेस्ट की मदद कर सके. वहीं लगभग दो करोड़ पर्यटक भारत से दूसरे देशों में घूमने जाते हैं. ऐसे में सैलानियों के लिए ई वीजा, इजी कनेक्शन, काउंसलर और टूरिस्ट कंसल्टेंटस जैसी सुविधा के लिए भी कार्यरत हैं.