जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाला मीणा ने बड़ा दावा किया है. शुक्रवार को जयपुर में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए किरोड़ी मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आमेर में जयपुर राजपरिवार से पहले मीणाओं का साम्राज्य था. सांसद मीणा ने कहा कि उन्होंने पढ़ा है कि इतिहास में यहां मीणा साम्राज्य रहा है, फिर चाहे आमेर हो या आमागढ़ सहित कुछ स्थान. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि यहां पर मीणाओं का साम्राज्य मौजूदा जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य से काफी पहले हुआ करता था, लेकिन मीणा साम्राज्य से जुड़े लोगों को भगा दिया गया और इतिहास भी नष्ट कर दिया गया. ऐसा उन्होंने पढ़ा और सुना है.
यहां खास बात यह है कि वर्तमान में आमेर भी जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य में ही आता है और सांसद दीया कुमारी (There was Meena Empire Before Jaipur Royal Family in Amer) खुद जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी हैं. अब भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने अपने इस बयान से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
किरोड़ी लाल कहते हैं कि आमेर, रामगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर 12वीं से लेकर 16वीं शताब्दी तक मीणाओं का साम्राज्य (Kirodi Lal on History of Meena Empire) रहा था और मौजूदा जयपुर राजपरिवार उसके बाद में आया. हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा यह भी कहते हैं कि उन्हें इतिहास के बारे में पूरी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन जितना सुना और पढ़ा उसके आधार पर वो यह बात कह रहे हैं. ज्यादा सच्चाई तो दीया कुमारी जी और अन्य मीणा समाज के नेता ही बयां कर सकते हैं.
झारखंड में भी आदिवासी हुए हैं राजा, लेकिन इससे पूरा समाज संपन्न नहीं होता : किरोड़ी लाल मीणा का यह भी कहना है कि झारखंड में भी कई आदिवासी राजा हुए हैं और जयपुर के आसपास भी आदिवासी मीणाओं का साम्राज्य रहा है. लेकिन राजा होने से पूरा समाज भी संपन्न हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. किरोड़ी लाल मीणा ने इसके साथ ही भरतपुर के पूर्व राज परिवार से जुड़े विश्वेंद्र सिंह का भी उदाहरण दिया.