ETV Bharat / city

आमेर में जयपुर राजपरिवार से पहले था मीणाओं का साम्राज्य, दीया कुमारी सामने रखें सच्चाई : किरोड़ी लाल - Diya Kumari on Tajmahal land dispute

हाल ही में भाजपा सांसद और जयपुर पूर्व राजपरिवार सदस्य दीया कुमारी ने (Empire of Jaipur Royal Family) ताजमहल की जमीन पर अपने पुरखों का होने का दावा किया था. अब उन्हीं के पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमेर और आमागढ़ सहित कुछ स्थानों पर मीणाओं का साम्राज्य होने की बात कही है. मीणा ने दीया कुमारी से निवेदन किया कि वो इससे जुड़ी सच्चाई भी मीडिया के सामने रखें.

Rajya Sabha MP Kirodi Lal Meena
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:16 PM IST

जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाला मीणा ने बड़ा दावा किया है. शुक्रवार को जयपुर में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए किरोड़ी मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आमेर में जयपुर राजपरिवार से पहले मीणाओं का साम्राज्य था. सांसद मीणा ने कहा कि उन्होंने पढ़ा है कि इतिहास में यहां मीणा साम्राज्य रहा है, फिर चाहे आमेर हो या आमागढ़ सहित कुछ स्थान. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि यहां पर मीणाओं का साम्राज्य मौजूदा जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य से काफी पहले हुआ करता था, लेकिन मीणा साम्राज्य से जुड़े लोगों को भगा दिया गया और इतिहास भी नष्ट कर दिया गया. ऐसा उन्होंने पढ़ा और सुना है.

यहां खास बात यह है कि वर्तमान में आमेर भी जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य में ही आता है और सांसद दीया कुमारी (There was Meena Empire Before Jaipur Royal Family in Amer) खुद जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी हैं. अब भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने अपने इस बयान से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

क्या कहा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने....

किरोड़ी लाल कहते हैं कि आमेर, रामगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर 12वीं से लेकर 16वीं शताब्दी तक मीणाओं का साम्राज्य (Kirodi Lal on History of Meena Empire) रहा था और मौजूदा जयपुर राजपरिवार उसके बाद में आया. हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा यह भी कहते हैं कि उन्हें इतिहास के बारे में पूरी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन जितना सुना और पढ़ा उसके आधार पर वो यह बात कह रहे हैं. ज्यादा सच्चाई तो दीया कुमारी जी और अन्य मीणा समाज के नेता ही बयां कर सकते हैं.

Amber Fort and MP Diya Kumari
आमेर दुर्ग और दीया कुमारी की तस्वीर

झारखंड में भी आदिवासी हुए हैं राजा, लेकिन इससे पूरा समाज संपन्न नहीं होता : किरोड़ी लाल मीणा का यह भी कहना है कि झारखंड में भी कई आदिवासी राजा हुए हैं और जयपुर के आसपास भी आदिवासी मीणाओं का साम्राज्य रहा है. लेकिन राजा होने से पूरा समाज भी संपन्न हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. किरोड़ी लाल मीणा ने इसके साथ ही भरतपुर के पूर्व राज परिवार से जुड़े विश्वेंद्र सिंह का भी उदाहरण दिया.

पढ़ें : दीया कुमारी का दावा- हमारी जमीन पर कब्जा कर शाहजहां ने बनाया ताजमहल, पोथीखाने में मौजूद हैं सारे दस्तावेज

जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाला मीणा ने बड़ा दावा किया है. शुक्रवार को जयपुर में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए किरोड़ी मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आमेर में जयपुर राजपरिवार से पहले मीणाओं का साम्राज्य था. सांसद मीणा ने कहा कि उन्होंने पढ़ा है कि इतिहास में यहां मीणा साम्राज्य रहा है, फिर चाहे आमेर हो या आमागढ़ सहित कुछ स्थान. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि यहां पर मीणाओं का साम्राज्य मौजूदा जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य से काफी पहले हुआ करता था, लेकिन मीणा साम्राज्य से जुड़े लोगों को भगा दिया गया और इतिहास भी नष्ट कर दिया गया. ऐसा उन्होंने पढ़ा और सुना है.

यहां खास बात यह है कि वर्तमान में आमेर भी जयपुर पूर्व राजपरिवार के साम्राज्य में ही आता है और सांसद दीया कुमारी (There was Meena Empire Before Jaipur Royal Family in Amer) खुद जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी हैं. अब भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने अपने इस बयान से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

क्या कहा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने....

किरोड़ी लाल कहते हैं कि आमेर, रामगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर 12वीं से लेकर 16वीं शताब्दी तक मीणाओं का साम्राज्य (Kirodi Lal on History of Meena Empire) रहा था और मौजूदा जयपुर राजपरिवार उसके बाद में आया. हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा यह भी कहते हैं कि उन्हें इतिहास के बारे में पूरी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन जितना सुना और पढ़ा उसके आधार पर वो यह बात कह रहे हैं. ज्यादा सच्चाई तो दीया कुमारी जी और अन्य मीणा समाज के नेता ही बयां कर सकते हैं.

Amber Fort and MP Diya Kumari
आमेर दुर्ग और दीया कुमारी की तस्वीर

झारखंड में भी आदिवासी हुए हैं राजा, लेकिन इससे पूरा समाज संपन्न नहीं होता : किरोड़ी लाल मीणा का यह भी कहना है कि झारखंड में भी कई आदिवासी राजा हुए हैं और जयपुर के आसपास भी आदिवासी मीणाओं का साम्राज्य रहा है. लेकिन राजा होने से पूरा समाज भी संपन्न हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. किरोड़ी लाल मीणा ने इसके साथ ही भरतपुर के पूर्व राज परिवार से जुड़े विश्वेंद्र सिंह का भी उदाहरण दिया.

पढ़ें : दीया कुमारी का दावा- हमारी जमीन पर कब्जा कर शाहजहां ने बनाया ताजमहल, पोथीखाने में मौजूद हैं सारे दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.