जयपुर. स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) ने जो आंकडे जारी किए हैं, अगर उनकी मानें तो अब भी बड़ी संख्या में लोगों को जीवन के लिए अंगदान की जरूरत है. सोटो के कंसलटेंट डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया, कि उनके ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से करीब 30 ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. जो ब्रेन डेड मरीज के परिजनों की काउंसलिंग करते हैं, ताकि उन्हें अंगदान के लिए मनाया जा सके. लेकिन अब भी लोगों में अंगदान को लेकर जागरूकता नहीं है.
पढ़ें. जयपुरिया अस्पताल को कॉक्लियर इंप्लांट की सौगात...SMS पर कम होगा मरीजों का दबाव
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अब भी 320 लोगों को किडनी और दिल की जरूरत है, जिससे उनकी जिंदगी बच सके. ये तो सिर्फ वो आंकड़े हैं, जो रजिस्टर्ड हैं. अगर देश की बात करें तो 5 लाख से ज्यादा मरीजों को अब भी अंग प्रत्यारोपण का इंतजार है.