ETV Bharat / city

Special: जयपुर में फल-फूल रहा मिनरल वाटर का कारोबार, PHED विभाग का नहीं है कोई नियंत्रण - जयपुर में फल-फूल रहा मिनरल वाटर का कारोबार

देश में शुद्ध पेयजल से आज भी एक बड़ा तबका वंचित है. ऐसे में मिनरल वाटर की मांग बढ़ गई है. जयपुर में कई मिनरल वाटर प्लांट संचालित हो रहे हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन मिनरल की मात्रा में अधिकता स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. वहीं प्लांट से सप्लाई होनेवाले मिनरल वाटर के स्टैंडर्ड की जांच किसी के जिम्मे नहीं है. ऐसे में शुद्ध और मिनरल युक्त पानी का दावे पर सवाल खड़ा होता है. पढ़िए ये विशेष खबर...

quality of mineral water supplied in Jaipur
मिनरल वाटर कितना सही
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:40 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर में मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल-फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. पीएचईडी विभाग का भी इन मिनरल वाटर प्लांट पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिसके कारण इनकी शुद्धता पर सवाल उठता है. मिनरल वाटर प्लांट वाले अपने ही स्तर पर स्टैंडर्ड का मापन करते हैं.

जयपुर में फल-फूल रहा मिनरल वाटर का कारोबार

देश में दिन पर दिन पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. उसमें भी सबको साफ और मिनरल युक्त पानी मिलना आज भी एक बड़ी चुनौती है. एक बड़ा तबका शुद्ध पेयजल से वंचित है. ऐसे में शुद्ध पेयजल की मांग बढ़ी तो आज हम बोतलों में बंद मिनरल वाटर को ही शुद्ध पानी मानने लगे हैं. मिनरल वाटर का चलन कुछ यूं बढ़ा कि पिछले कुछ सालों में हर जगह मिनरल वाटर प्लांट दिखने लगे. घर-घर फिर ये वाटर सप्लाई होने लगा लेकिन आप चौंक जाएंगे कि मिनरल वाटर प्लांट के जरिए जो शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है, वो स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है.

quality of mineral water supplied in Jaipur
WHO की गाइडलाइन

यह भी पढ़ें. SPECIAL : आजादी के बाद अब डूंगरपुर में छंटा अंधेरा....बिजली से रोशन हुए 1.31 लाख घर

जयपुर शहर में भी मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. जयपुर शहर में कई मिनरल वाटर प्लांट लगे हुए हैं, जहां से आमजन को पीने के लिए मिनरल वाटर सप्लाई किया जाता है. हालांकि आरओ प्लांट के मुकाबले इनकी संख्या कम है, अलग-अलग कंपनियों का मिनरल वाटर शहर में सप्लाई होता है. आम जनता कुछ ब्रांडेड मिनरल वाटर के अलावा अन्य मिनरल वाटर पीना पसंद नहीं करती.

quality of mineral water supplied in Jaipur
शुद्ध पानी में खनिज लवणों की मात्रा

खनिज मात्रा कम होने से हो सकता है गंभीर रोग

बता दें कि पानी में कई प्रकार के मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो इंसान के शरीर के लिए आवश्यक होते हैं. इन खनिज की मात्रा निर्धारित मात्रा से अधिक होती है, तो यह शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. मिनरल वाटर में टीडीएस (कुल घुलनशील पदार्थ) की मात्रा 500 पीपीएम तक हो सकती है.

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि विभाग की ओर से पीने के पानी के स्टैंडर्ड 2012 के आईएस 10500 के स्टैंडर्ड के अनुसार है और इसी के अनुसार स्टैंडर्ड मेंटेन कर वाटर सप्लाई किया जाता है पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेकर मिनरल वाटर प्लांट शुरू किए जाते हैं. वही उन पर नियंत्रण रखते हैं. पीएचईडी विभाग का मिनरल प्लांट कोई दखल नही है. राठौड़ ने कहा कि विभाग की ओर से सप्लाई होने वाले पानी में जरूरी मिनरल मैंटेन किए जाते हैं, अलग से कोई मिनरल मिलाए नही जाते.

quality of mineral water supplied in Jaipur
मिनरल वाटर कितना सही

पीएचईडी विभाग की ओर से मिनरल वाटर प्लांट पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं होने से उनकी शुद्धता को लेकर सवालिया निशान उठते हैं जयपुर में कई टूरिस्ट पैलेस है जहां हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. वे सभी बोतल में बंद मिनरल वाटर का ज्यादा उपयोग करते हैं. बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी छोटी कंपनियां भी अब बाजार में आ गई है, वे भी मिनरल वाटर के नाम से व्यापार कर रही है लेकिन उनके पानी को लेकर सवालिया निशान उठते रहते हैं.

जयपुर. जयपुर शहर में मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल-फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. पीएचईडी विभाग का भी इन मिनरल वाटर प्लांट पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिसके कारण इनकी शुद्धता पर सवाल उठता है. मिनरल वाटर प्लांट वाले अपने ही स्तर पर स्टैंडर्ड का मापन करते हैं.

जयपुर में फल-फूल रहा मिनरल वाटर का कारोबार

देश में दिन पर दिन पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. उसमें भी सबको साफ और मिनरल युक्त पानी मिलना आज भी एक बड़ी चुनौती है. एक बड़ा तबका शुद्ध पेयजल से वंचित है. ऐसे में शुद्ध पेयजल की मांग बढ़ी तो आज हम बोतलों में बंद मिनरल वाटर को ही शुद्ध पानी मानने लगे हैं. मिनरल वाटर का चलन कुछ यूं बढ़ा कि पिछले कुछ सालों में हर जगह मिनरल वाटर प्लांट दिखने लगे. घर-घर फिर ये वाटर सप्लाई होने लगा लेकिन आप चौंक जाएंगे कि मिनरल वाटर प्लांट के जरिए जो शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है, वो स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है.

quality of mineral water supplied in Jaipur
WHO की गाइडलाइन

यह भी पढ़ें. SPECIAL : आजादी के बाद अब डूंगरपुर में छंटा अंधेरा....बिजली से रोशन हुए 1.31 लाख घर

जयपुर शहर में भी मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. जयपुर शहर में कई मिनरल वाटर प्लांट लगे हुए हैं, जहां से आमजन को पीने के लिए मिनरल वाटर सप्लाई किया जाता है. हालांकि आरओ प्लांट के मुकाबले इनकी संख्या कम है, अलग-अलग कंपनियों का मिनरल वाटर शहर में सप्लाई होता है. आम जनता कुछ ब्रांडेड मिनरल वाटर के अलावा अन्य मिनरल वाटर पीना पसंद नहीं करती.

quality of mineral water supplied in Jaipur
शुद्ध पानी में खनिज लवणों की मात्रा

खनिज मात्रा कम होने से हो सकता है गंभीर रोग

बता दें कि पानी में कई प्रकार के मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो इंसान के शरीर के लिए आवश्यक होते हैं. इन खनिज की मात्रा निर्धारित मात्रा से अधिक होती है, तो यह शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. मिनरल वाटर में टीडीएस (कुल घुलनशील पदार्थ) की मात्रा 500 पीपीएम तक हो सकती है.

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि विभाग की ओर से पीने के पानी के स्टैंडर्ड 2012 के आईएस 10500 के स्टैंडर्ड के अनुसार है और इसी के अनुसार स्टैंडर्ड मेंटेन कर वाटर सप्लाई किया जाता है पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेकर मिनरल वाटर प्लांट शुरू किए जाते हैं. वही उन पर नियंत्रण रखते हैं. पीएचईडी विभाग का मिनरल प्लांट कोई दखल नही है. राठौड़ ने कहा कि विभाग की ओर से सप्लाई होने वाले पानी में जरूरी मिनरल मैंटेन किए जाते हैं, अलग से कोई मिनरल मिलाए नही जाते.

quality of mineral water supplied in Jaipur
मिनरल वाटर कितना सही

पीएचईडी विभाग की ओर से मिनरल वाटर प्लांट पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं होने से उनकी शुद्धता को लेकर सवालिया निशान उठते हैं जयपुर में कई टूरिस्ट पैलेस है जहां हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. वे सभी बोतल में बंद मिनरल वाटर का ज्यादा उपयोग करते हैं. बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी छोटी कंपनियां भी अब बाजार में आ गई है, वे भी मिनरल वाटर के नाम से व्यापार कर रही है लेकिन उनके पानी को लेकर सवालिया निशान उठते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.