ETV Bharat / city

बेंगलुरु के व्यापारी का मंदिर से 8 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी - Jaipur Hanuman Temple

बेंगलुरु के व्यापारी के 8 लाख रुपयों से भरा बैग जयपुर के हनुमान मंदिर से चोरी हो (theft of rupees 8 lakh from Businessman) गया है. व्यापारी कपड़े का बिजनेस करते हैं और इसी सिलसिले में राजस्थान आए थे. उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

theft of rupees 8 lakh from Businessman
मंदिर से 8 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में कपड़ों के व्यापार के सिलसिले में बेंगलुरु से जयपुर आए एक व्यापारी का हनुमान मंदिर से 8 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी (theft of rupees 8 lakh from Businessman) होने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर होलसेल कपड़ों का व्यापार करने वाले बेंगलुरु के व्यापारी अभिनंदन गांधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

अभिनंदन अपने व्यापार के लिए जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई से कुर्ती खरीदने व बेचने का काम करता है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह ने बताया कि अभिनंदन गांधी बेंगलुरु से ट्रेन में सवार होकर शनिवार सुबह जयपुर पहुंचा और फिर उसके बाद 10 बजे के करीब सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर (Jaipur Hanuman Temple) में दर्शन करने आए. अभिनंदन अपने साथ एक लाल रंग का बड़ा बैग लेकर मंदिर में पहुंचे. जिसमें कुर्तियां और अन्य कपड़े मौजूद थे और के साथ ही एक पीले रंग का छोटा बैग भी मौजूद था जिसमें 8 लाख रुपए रखे हुए थे.

पढे़ं-RAS Mains exam: आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर

अभिनंदन ने बैग को मंदिर में ही एक किनारे रख दिया और फिर पूजा पाठ करने लगे.पूजा पाठ करने के बाद जब उन्होंने अपना बैग देखा तो वो गायब था. इस पर अभिनंदन ने मंदिर में इधर-उधर बैग तलाशा और पुजारी से बैग के बारे में पूछा. इस पर पुजारी ने मंदिर के अंदर से लाल रंग का बैग लाकर अभिनंदन को दे दिया.

पुजारी ने बताया कि कोई व्यक्ति पुजारी को वो बैग लावारिस समझाकर पकड़ा गया, जिस पर पुजारी ने उस बैग को मंदिर में मूर्ति के पास रख दिया. पुजारी के बैग दिए जाने के बाद जब अभिनंदन ने बैग खोलकर देखा तो बैग में रखा 8 लाख रुपयों से भरा पीले रंग का छोटा बैग गायब मिला. इसके बाद अभिनंदन ने माणक चौक थाने पहुंच 8 लाख रुपए से भरा पीला बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और मंदिर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में कपड़ों के व्यापार के सिलसिले में बेंगलुरु से जयपुर आए एक व्यापारी का हनुमान मंदिर से 8 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी (theft of rupees 8 lakh from Businessman) होने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर होलसेल कपड़ों का व्यापार करने वाले बेंगलुरु के व्यापारी अभिनंदन गांधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

अभिनंदन अपने व्यापार के लिए जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई से कुर्ती खरीदने व बेचने का काम करता है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह ने बताया कि अभिनंदन गांधी बेंगलुरु से ट्रेन में सवार होकर शनिवार सुबह जयपुर पहुंचा और फिर उसके बाद 10 बजे के करीब सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर (Jaipur Hanuman Temple) में दर्शन करने आए. अभिनंदन अपने साथ एक लाल रंग का बड़ा बैग लेकर मंदिर में पहुंचे. जिसमें कुर्तियां और अन्य कपड़े मौजूद थे और के साथ ही एक पीले रंग का छोटा बैग भी मौजूद था जिसमें 8 लाख रुपए रखे हुए थे.

पढे़ं-RAS Mains exam: आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर

अभिनंदन ने बैग को मंदिर में ही एक किनारे रख दिया और फिर पूजा पाठ करने लगे.पूजा पाठ करने के बाद जब उन्होंने अपना बैग देखा तो वो गायब था. इस पर अभिनंदन ने मंदिर में इधर-उधर बैग तलाशा और पुजारी से बैग के बारे में पूछा. इस पर पुजारी ने मंदिर के अंदर से लाल रंग का बैग लाकर अभिनंदन को दे दिया.

पुजारी ने बताया कि कोई व्यक्ति पुजारी को वो बैग लावारिस समझाकर पकड़ा गया, जिस पर पुजारी ने उस बैग को मंदिर में मूर्ति के पास रख दिया. पुजारी के बैग दिए जाने के बाद जब अभिनंदन ने बैग खोलकर देखा तो बैग में रखा 8 लाख रुपयों से भरा पीले रंग का छोटा बैग गायब मिला. इसके बाद अभिनंदन ने माणक चौक थाने पहुंच 8 लाख रुपए से भरा पीला बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और मंदिर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.