जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जयपुर शहर में दिनदहाड़े एक ज्वैलर का एमरल्ड रत्न से भरा बैग (A jeweler's bag full of emerald gemstone stolen) चोरी हो गया. ज्वैलर (theft in jewelry) जयपुर में पुरोहित जी का कटला के पास बच्चों के लिए गुब्बारे खरीदने के लिए पहुंचा था. इस दौरान बाजार में ज्वैलर के लाखों रुपए के एमरल्ड रत्न चोरी हो गए.
घटना माणक चौक थाना इलाके के पुरोहित जी का कटला के पास हुई है. पीड़ित ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने गुब्बारे खरीदने के बाद जब जेब से रुपए निकालकर दुकानदार को दिए और उसके बाद देखा तो बैग गायब (Theft In Jaipur) था.
पढ़ें- theft in jaipur: लाखों के नगीने लेकर नौकर फरार, ज्वैलर ने थाने में दर्ज करवाया मामला
दुकान के आसपास बाजार में सब जगह बैग को तलाश किया, लेकिन कहीं पर भी बैग नहीं मिल पाया. पीड़ित ने माणक चौक थाने पहुंचकर एमरल्ड रतन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित ज्वैलर सुरेंद्र मोहन जैन ने लाखों रुपए के रत्न चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित का बड़ी चौपड़ पर गद्दी ऊपर आना जाना रहता है. रंगीन रत्नों का माल तैयार कराकर बेचने का काम करता है.
पुलिस खंगाल रही है फुटेज
पुरोहित जी का कटला के बाहर बच्चों के लिए गुब्बारे खरीदने लग गया. गुब्बारे लेने के बाद बैग को चेक किया तो बैग गायब मिला. बैग में लाखों रुपए कीमत के रत्न रखे हुए थे. बैग में पन्ना तैयार और कच्चा माल रखा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.