जयपुर. राजधानी के चाकसू थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार (Theft Case in Jaipur) हो गए. चोरों ने सूने मकान से लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को लेकर तामड़िया निवासी प्रभु नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि परिवादी अपने परिवार के साथ किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के गांव गया था. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने मंगलवार देर रात ताले तोड़कर 26 तोला सोने के जेवरात और ढाई किलो चांदी के जेवरात चुरा (Theft Case in Jaipur) लिए. इसके साथ ही चोर अलमारी में रखे 30 हजार रुपए नकद भी चुरा कर ले गए. परिवादी जब बुधवार सुबह अपने घर लौटा तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख उसे वारदात का पता चला. इसके बाद परिवादी ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी की और साक्ष्य जुटाए.
इसके बाद परिवादी की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया गया है. चोर परिवादी की पुत्रवधू और पत्नी की कमरों की अलमारियों को तोड़कर उसमें रखें तकरीबन 15 लाख रुपए की कीमत के जेवर चुरा कर ले गए. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस किसी संगठित गिरोह की ओर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है.