जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं देश भर में लॉकडाउन 3. 0 जारी है, लेकिन इस संक्रमण के चलते और देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने राज्यों से बाहर है और वह अपने घर जाने का इंतजार भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच देशभर में रेलवे प्रशासन और रोडवेज विभाग इस जिम्मेदारी को उठाए बैठा है. बता दें कि मगंलवार को भी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से दो ट्रेनें 12 सौ श्रमिकों को लेकर जयपुर पहुंची है. इसके साथ ही अब बुधवार को भी जयपुर एक ट्रेन आएगी.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मगंलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु के चिक्काबंवारा स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे एक ट्रेन राजस्थान के अलग-अलग शहरों से बेंगलुरु में पढ़ने वाले 12 सौ छात्रों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है.
बता दें कि ये ट्रेन बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. जिसके बाद ही यहां से इन छात्रों को अलग-अलग बसों से इनके घर तक भी भेजा जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी मामले में यात्रियों को अपने टिकट के लिए भुगतान करने के लिए भी नहीं कहा जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें भोजन और पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है और अगर उनकी यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो दोनों पहर की भोजन की व्यवस्था भी ट्रेन में आने वाले यात्रियों के लिए कराई जा रही है.
पढ़ें- जयपुर: लॉकडाउन के बीच 45 दिनों के लंबे समय बाद खुले ठेके, इंतजाम टाइट
वहीं, राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के बाहर फंसे होने को लेकर ये ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जा रहा है. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को भी हटा रखा है, जिससे कि ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके.
वहीं दूसरी ओर ट्रेन में आरपीएफ जवान भी तैनात किए गए हैं. इसी बीच ट्रेन बेंगलुरु के चिक्काबंवारा से रवाना होकर सीधे जयपुर जंक्शन पर ही आएगी. ट्रेन का बीच में किसी भी तरह का स्टॉपेज नहीं रखा गया है.