जयपुर. 1 मार्च से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज की शुरुआत की जाएगी. जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. तीसरे चरण के दौरान करीब एक करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में प्रदेश भर में 4000 वैक्सीन साइट तैयार की गई है.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अकेले जयपुर में करीब 10 से 15 लाख लाभार्थियों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में करीब 400 से अधिक साइट्स जयपुर में चयनित की गई है.
डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक लाभार्थी फिलहाल जयपुर में चिन्हित किए गए हैं. सबसे अधिक वैक्सीन साइट जयपुर में तैयार की जा रही है. जिसके तहत मेडिकल इंस्टिट्यूट के अलावा आयुर्वेद होम्योपैथी स्कूल्स और कम्युनिटी सेंटर चिन्हित किए जा रहे हैं.
पढ़ें- जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को भी दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा
जयपुर में हर दिन 75 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट चिकित्सा विभाग की ओर से रखा गया है और करीब 1 महीने के अंदर चिन्हित सभी लाभार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा. 60 साल से अधिक लाभार्थियों का चयन वोटर लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है और अब तक चिकित्सा विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में कुल एक करोड़ 63 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.