ETV Bharat / city

बेरोजगारों के महापड़ाव का तीसरा दिन: न बातचीत का प्रस्ताव और न ही अनशन पर बैठे उपेन यादव की मेडिकल जांच करने पहुंची टीम - Rajasthan News

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधलियों की सीबीआई से जांच करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव तीन दिन से अनशन पर हैं.

Rajasthan News, Jaipur News
बेरोजगारों के महापड़ाव का तीसरा दिन
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधलियों की सीबीआई से जांच करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि अभी तक न तो मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची और न ही सरकार की तरफ से बातचीत को लेकर पहल की गई है.

पढ़ें- Rajasthan By-Election : जीत का दावा, हकीकत भी कुछ ऐसी...सुनिये क्या कहते हैं गहलोत के मंत्री

दरअसल, राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का महापड़ाव चल रहा है. प्रदेशभर से आए बेरोजगार धरने पर बैठे हैं और उपेन यादव आमरण अनशन कर रहे हैं. आज उनके अनशन का तीसरा दिन है. उनका कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हमने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि हम बातचीत के लिए नहीं जाएंगे, अब जो भी बातचीत होगी वो अनशनस्थल पर ही होगी.

बेरोजगारों के महापड़ाव का तीसरा दिन

शनिवार को तीसरा दिन है. अभी तक मेडिकल टीम भी नहीं आई है, जो सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है. उनका कहना है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उनका महापड़ाव लगातार जारी रहेगा. इस बार हमने आरपार की लड़ाई का एलान कर रखा है. अब भी यदि सरकार हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

रीट पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने में शिक्षा मंत्री को क्या दिक्कत है

उपेन यादव का कहना है कि रीट और एसआई भर्ती के पेपर आउट मामले की जांच सीबीआई से करवाने में सरकार और शिक्षा मंत्री को क्या दिक्कत है. रीट-2018 शिक्षक भर्ती को पूरा करने में क्या एतराज है. हमारी बाकी की मांगें भी जायज हैं और उन्हें पूरा करने में सरकार को क्या एतराज है. इसी बात को लेकर हमारा संघर्ष चल रहा है. अभी तक आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिला है, लेकिन इस बार हम आरपार की लड़ाई का एलान कर चुके हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधलियों की सीबीआई से जांच करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि अभी तक न तो मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची और न ही सरकार की तरफ से बातचीत को लेकर पहल की गई है.

पढ़ें- Rajasthan By-Election : जीत का दावा, हकीकत भी कुछ ऐसी...सुनिये क्या कहते हैं गहलोत के मंत्री

दरअसल, राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का महापड़ाव चल रहा है. प्रदेशभर से आए बेरोजगार धरने पर बैठे हैं और उपेन यादव आमरण अनशन कर रहे हैं. आज उनके अनशन का तीसरा दिन है. उनका कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हमने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि हम बातचीत के लिए नहीं जाएंगे, अब जो भी बातचीत होगी वो अनशनस्थल पर ही होगी.

बेरोजगारों के महापड़ाव का तीसरा दिन

शनिवार को तीसरा दिन है. अभी तक मेडिकल टीम भी नहीं आई है, जो सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है. उनका कहना है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उनका महापड़ाव लगातार जारी रहेगा. इस बार हमने आरपार की लड़ाई का एलान कर रखा है. अब भी यदि सरकार हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

रीट पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने में शिक्षा मंत्री को क्या दिक्कत है

उपेन यादव का कहना है कि रीट और एसआई भर्ती के पेपर आउट मामले की जांच सीबीआई से करवाने में सरकार और शिक्षा मंत्री को क्या दिक्कत है. रीट-2018 शिक्षक भर्ती को पूरा करने में क्या एतराज है. हमारी बाकी की मांगें भी जायज हैं और उन्हें पूरा करने में सरकार को क्या एतराज है. इसी बात को लेकर हमारा संघर्ष चल रहा है. अभी तक आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिला है, लेकिन इस बार हम आरपार की लड़ाई का एलान कर चुके हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.