ETV Bharat / city

जयपुर में केंद्र से आई टीम ने लिया कोरोनाग्रस्त इलाकों का जायजा

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर में बुधवार को केंद्र की टीम में शामिल वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस उई के ने अधिकारियों से फीडबैक लिया.

JAIPUR NEWS, CORONA UPDATE, जयपुर न्यूज, कोरोना अपडेट
जयपुर में केंद्र से आई टीम ने लिया कोरोनाग्रस्त इलाकों का जायजा

जयपुर. जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए जयपुर आई हुई है. बुधवार को सेंट्रल से आई टीम ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से संक्रमण रोकने और लोगों को राहत देने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी ली. बैठक के दौरान जब डीएसओ ने सेंट्रल टीम को कहा, कि हमारे पास 3 महीने तक का पर्याप्त गेहूं भंडार है तो सेंट्रल टीम ने कहा कि राज्य सरकार ने और गेहूं की डिमांड की है वह जानकारी हमें चाहिए.

जयपुर में केंद्र से आई टीम ने लिया कोरोनाग्रस्त इलाकों का जायजा

बुधवार को केंद्र की टीम में शामिल वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस उई के ने अधिकारियों से फीडबैक लिया.
केंद्र की टीम ने लॉकडाउन की पालना रिपोर्ट, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, घरों के बाहर लोगों की आवाजाही में सामाजिक दूरी, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की तैयारी, अस्पताल की सुविधा और जिले में नमूना आंकड़ों, स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा, परीक्षण कीट की उपलब्धता, पीपीई, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों और मजदूर लोगों के लिए राहत शिविरों की स्थिति जैसे अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है काम...

जिला कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम ने केंद्रीय टीम को पूरी जानकारी दी, के किस तरह से यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. लॉकडाउन में जनता को राशन वितरण से लेकर संक्रमित लोगों के इलाज और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी केंद्रीय टीम को दी गई. केंद्रीय टीम को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज किस तरह से किया जा रहा है, इसके साथ ही संक्रमित लोगों के परिवारों को किस तरह से क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है इसकी विस्तार से जानकारी दी. काम करते हुए चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा किस तरह से की जा रही है, इसके के बारे में भी टीम को बताया गया.

पढ़ेंः अलवरः दिल्ली से आए दो भाइयों को किया होम आइसोलेट, जांच के लिए भेजे सैंपल

केंद्रीय टीम ने अपनी तरफ से भी कुछ दिशा निर्देश इस बारे में अधिकारियों को दिए. इसके अलावा सूखा राशन और तैयार भोजन किस तरह से गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी केंद्रीय टीम को दी गई. उनको बताया गया, कि जयपुर को 10 सेक्टर में बांटकर सभी 91 वार्डों में सूखा राशन जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है, कौन-कौन से अधिकारी इस काम में लगाए गए हैं इसकी भी जानकारी दी गई. यही बताया गया, कि सिविल डिफेंस वालंटियर के मार्फत सूखा राशन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

छोटी-छोटी गलियों में भी सप्लाई किया जा रहा है राशन...


विधायक फंड से मिले पैसे का किस तरह से उपयोग किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी दी गयी. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने केंद्रीय टीम को बताया कुछ विधायकों ने अपने ही क्षेत्र में खर्च करने के लिए फंड दिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और परकोटे सहित अन्य इलाकों में किस तरह राशन और अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूध, सब्जी, राशन सप्लाई कर्फ्यू ग्रस्त और परकोटे क्षेत्र में आसानी से की जा रही है. लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लगभग 20 से 25 दिन से कोई भी शिकायत फूड सप्लाई के बारे में कंट्रोल रूम में नहीं आई है. छोटी-छोटी गलियों में भी सप्लाई की जा रही है.

पढ़ेंः कोरोना कहर के साथ-साथ रेगिस्तान में पानी को लेकर मचा हाहाकार...

मुहाना मंडी और अन्य मंडियों से सब्जियां लाकर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों और परकोटे में पहुंचाई जा रही है. क्षेत्र में पंपलेट बांटकर लोगों को दुकानदारों के बारे में भी जानकारी दी गई है, कि वे उन दुकानदारों को फोन कर के समान घर पहुंचा सकते है. जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने केंद्रीय टीम को बताया, कि हमारे यहां एफसीआई सहित अन्य गोदाम में इतना गेंहू है कि अगले 3 महीने तक हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं रेगुलर हमें मिल रहा है. गेहूं की रैक आने पर गेहूं स्टेशन से सीधे ही उन्हें डीलर तक पहुंचा दिया जाता है ताकि समय की बचत हो सके.

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा, कि वर्तमान में हमारे गोदाम में 40 हजार मैट्रिक टन गेहूं है और अगले 3 महीने तक के लिए पर्याप्त है. इस पर टीम ने कहा, कि राज्य सरकार ने केंद्र से और गेहूं की डिमांड की है वह जानकारी हमें चाहिए. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा, कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से जानकारी लेकर आप लोगों को मुहैया करा दी जाएगी.

जयपुर. जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए जयपुर आई हुई है. बुधवार को सेंट्रल से आई टीम ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से संक्रमण रोकने और लोगों को राहत देने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी ली. बैठक के दौरान जब डीएसओ ने सेंट्रल टीम को कहा, कि हमारे पास 3 महीने तक का पर्याप्त गेहूं भंडार है तो सेंट्रल टीम ने कहा कि राज्य सरकार ने और गेहूं की डिमांड की है वह जानकारी हमें चाहिए.

जयपुर में केंद्र से आई टीम ने लिया कोरोनाग्रस्त इलाकों का जायजा

बुधवार को केंद्र की टीम में शामिल वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस उई के ने अधिकारियों से फीडबैक लिया.
केंद्र की टीम ने लॉकडाउन की पालना रिपोर्ट, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, घरों के बाहर लोगों की आवाजाही में सामाजिक दूरी, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की तैयारी, अस्पताल की सुविधा और जिले में नमूना आंकड़ों, स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा, परीक्षण कीट की उपलब्धता, पीपीई, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों और मजदूर लोगों के लिए राहत शिविरों की स्थिति जैसे अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है काम...

जिला कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम ने केंद्रीय टीम को पूरी जानकारी दी, के किस तरह से यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. लॉकडाउन में जनता को राशन वितरण से लेकर संक्रमित लोगों के इलाज और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी केंद्रीय टीम को दी गई. केंद्रीय टीम को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज किस तरह से किया जा रहा है, इसके साथ ही संक्रमित लोगों के परिवारों को किस तरह से क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है इसकी विस्तार से जानकारी दी. काम करते हुए चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा किस तरह से की जा रही है, इसके के बारे में भी टीम को बताया गया.

पढ़ेंः अलवरः दिल्ली से आए दो भाइयों को किया होम आइसोलेट, जांच के लिए भेजे सैंपल

केंद्रीय टीम ने अपनी तरफ से भी कुछ दिशा निर्देश इस बारे में अधिकारियों को दिए. इसके अलावा सूखा राशन और तैयार भोजन किस तरह से गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी केंद्रीय टीम को दी गई. उनको बताया गया, कि जयपुर को 10 सेक्टर में बांटकर सभी 91 वार्डों में सूखा राशन जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है, कौन-कौन से अधिकारी इस काम में लगाए गए हैं इसकी भी जानकारी दी गई. यही बताया गया, कि सिविल डिफेंस वालंटियर के मार्फत सूखा राशन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

छोटी-छोटी गलियों में भी सप्लाई किया जा रहा है राशन...


विधायक फंड से मिले पैसे का किस तरह से उपयोग किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी दी गयी. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने केंद्रीय टीम को बताया कुछ विधायकों ने अपने ही क्षेत्र में खर्च करने के लिए फंड दिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और परकोटे सहित अन्य इलाकों में किस तरह राशन और अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूध, सब्जी, राशन सप्लाई कर्फ्यू ग्रस्त और परकोटे क्षेत्र में आसानी से की जा रही है. लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लगभग 20 से 25 दिन से कोई भी शिकायत फूड सप्लाई के बारे में कंट्रोल रूम में नहीं आई है. छोटी-छोटी गलियों में भी सप्लाई की जा रही है.

पढ़ेंः कोरोना कहर के साथ-साथ रेगिस्तान में पानी को लेकर मचा हाहाकार...

मुहाना मंडी और अन्य मंडियों से सब्जियां लाकर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों और परकोटे में पहुंचाई जा रही है. क्षेत्र में पंपलेट बांटकर लोगों को दुकानदारों के बारे में भी जानकारी दी गई है, कि वे उन दुकानदारों को फोन कर के समान घर पहुंचा सकते है. जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने केंद्रीय टीम को बताया, कि हमारे यहां एफसीआई सहित अन्य गोदाम में इतना गेंहू है कि अगले 3 महीने तक हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं रेगुलर हमें मिल रहा है. गेहूं की रैक आने पर गेहूं स्टेशन से सीधे ही उन्हें डीलर तक पहुंचा दिया जाता है ताकि समय की बचत हो सके.

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा, कि वर्तमान में हमारे गोदाम में 40 हजार मैट्रिक टन गेहूं है और अगले 3 महीने तक के लिए पर्याप्त है. इस पर टीम ने कहा, कि राज्य सरकार ने केंद्र से और गेहूं की डिमांड की है वह जानकारी हमें चाहिए. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा, कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से जानकारी लेकर आप लोगों को मुहैया करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.